25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

रोड पर गंदा पानी जमा होने से परेशान है वार्डवासी, बीमारियां फैलने का भी हो रहा अंदेशा

बुरहानपुर -शहर मे एक ओर स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है। और शहर के सुंदरता को निखारने के लिये शनवारा से लालबाग जाने वाले रोड पर ऐतिहासिक चित्र बनाकर शहर को सुदर दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। वही दुसरी और शहर के मालीवाडा क्षेत्र मे गंदे पानी की निकासी नही होने से गंदा पानी रोड पर जमा होने से लोग परेशान हो रहे है । शुक्रवार को शहर के मालीवाडा वार्ड के लोगो ने 15 दिन से वार्ड मे फैल रही गंदगी कि समस्या से तंग आकर नगर निगम का विरोध किया । उन्होंने बताया कि बार- बार सीएम ऑनलाईन शिकयत करने पर भी समस्या का निराकरण नही होने पर सरकार का भी विरोध किया । वार्ड के अजय सुगंधी ने बताया कि करीब 15 दिनो से वार्ड के लेागो को इस गंदे पानी की समस्या से परेशान होना पड रहा है। यह गंदा पानी रोड पर करिब 2 फिट तक जमा हो गया है। सुबह स्कुली बच्चो को भी आवागमन मे परेशानी होती है। तथा कई बार बाइक चालक इस गंदे पानी के डंब मे गिर भी चुके है। गंदा पानी सड़क पर जमा होने के कारण बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बढ़ रहा है। पहले इस गंदे पानी की निकासी सामने वाले खालेी प्लाट पर थी जहा यह गंदा पानी एकत्र होता था लेकिन कुछ दिनो पहले प्लॉट मालिक के द्वारा प्लॉट केी ओर आने वाले गंदे पानी के रास्ते को मिटटी की दिवार से ढंक दिया है। जिससे यह गंदा पानी नाली और किसी प्रकार कि निकासी नही होने के कारन दिनो दिन बडता जा रहा है। और रोड के माध्यम से आसपास के कारखानो मे भी यह गंदा पानी जा रहा है। जिससे विवाद की स्थिती भी निर्मीत हो रही है। जिसकी शिकायत नगर निगम को करने के बाद भी किसी अधिकारी द्वारा गंदे पानी की समस्या का निराकरण नही किया जा रहा है। और नाशही सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत का निराकरण हो रहा है।

Related posts

आरपीआई (ए) आंध्र प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक डा मोहनलाल पाटील की प्रमुख उपस्थित में तिरूपति में संपन्न

Public Look 24 Team

बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सीएम हाऊस का घेराव करने के पूर्व शासन ने किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में नविन प्रशिक्षणार्थी पटवारीयो ने किया योग प्राणायाम का अभ्यास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!