27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
इन्दौर संभाग खंडवा नगर निगम नगर पंचायत नागरिक सुविधाएं बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में भी लाडली बहना खोल सकती हैं खाते.

पोस्ट आफिस के साथ संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में लाड़ली बहना योजना के लिए महिलाओं के खाते खोले जा रहे हैं। अधीक्षक मुख्य डाकघर ने इस संबंध में बताया कि प्रधान डाकघर में प्रतिदिन 500 से अधिक महिलाओं के ई केवाईसी अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। पोस्ट आफिस द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने की कार्यवाही ऑनलाइन की जाती है। जिले भर में पोस्टमैन घर-घर जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में महिलाओं के खाते खोल रहे हैं। सभी खाते जीरो बैलेंस में खोले जा रहे हैं।
डाक अधीक्षक ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का नेटवर्क पूरे जिले में विस्तारित है। इसमें लाड़ली बहना योजना के लिए महिलाओं के डीबीटी खाते खोले जा रहे हैं जिसमें किसी भी डायरेक्ट बेनीफिट स्कीम की राशि प्राप्त की जा सकेगी। हितग्राहियों को पेपरलेस बैंकिंग के क्यूआर कार्ड भी वितरित किए जा रहे हैं। ऑनलाइन खाता खोलना बहुत आसान है। केवल दो से पाँच मिनट की अवधि में मोबाइल एवं बायोमेट्रिक डिवाइस से किसी भी व्यक्ति का खाता खुल जाता है। खाता खोलने के लिए आधार पंजीयन तथा समग्र आईडी का होना आवश्यक है। हितग्राही के मोबाइल में ओटीपी के माध्यम से ऑनलाइन खाता खोला जाता है। मोबाइल नम्बर न होने पर बायोमेट्रिक डिवाइस से खाता खोला जाता है।

Related posts

स्वामिनारायण मंदिर में अधिक पुरुषोत्तम मास के आखिरी अंतिम दिन भक्तों का लगा तांता, भगवान के 501 लीटर दूध अभिषेक के साथ हुई पुष्पवर्षा

Public Look 24 Team

नाबालिक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अमेरिका से आकर लोकतंत्र के महापर्व पर निभाया अपना फर्ज ,100 वर्षीय मतदाता श्री जमशेद खान एवं 82 वर्षीय मतदाता श्रीमति द्रोपदाबाई ने मतदान केन्द्र पहुँचकर किया मतदान

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!