28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

शराब दुकान के कर्मचारियों की मारपीट से हुई व्यक्ति की मौत का आरोप , लाश को थाने लेकर पहुंचे परिजन, कहा शराब ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा पिटाई से हुई मौत…

छीपाबड़ पुलिस ने मर्ग कायम किया, परिजनों ने लगाया बेरहमी से पीटने का आरोप की जांच की मांग
खिरकिया।शनिवार 19 मार्च को लगभग 50 लोग लाश को लेकर छीपाबड़ थाने में पहुंच गए एवं थाना प्रभारी से मांग करने लगे कि मृत व्यक्ति की मौत साधारण मौत नहीं है शराब ठेकेदार के आदमियों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई है ,जिसके कारण उसकी मौत हुई है, जांच और एफ आई आर. होनी चाहिए, परिजनों ने सवाल उठाए की होली के दिन ड्रायडे होता है लेकिन शराब दुकान कैसे खुली थी ? परिजनों ने यह भी कहा है कि शराब ठेकेदार के आदमी दुकान से फरार हो चुके हैं शराब दुकान पर लगे कैमरे भी हटा लिए गए हैं, मामले की जांच होना चाहिए,घटना 18 मार्च शुक्रवार की है, छीपाबड़ चारूवा मार्ग पर स्थित देसी शराब दुकान परिसर में 54 वर्षीय व्यक्ति मनोहर लाल मीणा की मौत हो गई थी, छीपाबड़ पुलिस ने मर्ग कायम किया है , पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को जांच का आश्वासन दिया, उसके बाद परिजनों द्वारा थाना परिसर से मृतक के शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उठाया गया…
छीपाबड़ में 18 मार्च शुक्रवार को होली वाले दिन छीपाबड़ चारूवा रोड पर तालाब के पास स्थित देसी शराब दुकान के सामने छीपाबड़ निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। छीपाबड़ पुलिस उक्त व्यक्ति की मौत पर उसे पीएम के लिए भेज का मर्ग कायम किया है। लेकिन परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर आक्रोश जताया दूसरे दिन शनिवार लाश को लेकर परिजन छीपाबड़ थाने परिसर में पहुंच गए। परिजनों का कहना है कि यह सामान्य मौत नहीं थी बल्कि शराब ठेकेदार के आदमियों द्वारा बेरहमी से मनोहर मीणा को पीटा गया था जिसके चश्मदीद गवाह भी हैं और अधिक मारपीट होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा शराब ठेकेदार के कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं की गई। उन्हें फरार होने का मौका दिया गया घटना को अंजाम देने के बाद वे फरार हो गए हैं यह आरोप मृतक के भतीजे दीपक मीणा द्वारा लगाए गए हैं दीपक मीणा ने बताया है कि वार्ड क्रमांक 12 के लगभग 50 लोग थाने गए थे वहां पर थाना प्रभारी से शराब ठेकेदार के आदमियों पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग भी की गई थी लेकिन उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया। परिजनों ने बताया है कि शुक्रवार लगभग 7-8 बजे की घटना है होली का दिन था मनोहर मीणा कलाली पर गए थे शराब लेनदेन को लेकर उनका झगड़ा हो गया और ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई उनकी मौत हो गई इससे लोगों ने देखा भी है और वह गवाही देने को तैयार है।
शरीर के अलग-अलग हिस्सों में थे चोट के निशान: दीपक मीणा
दीपक मीणा ने आरोप लगाया है कि होली का दिन ड्राय- डे होता है ,लेकिन फिर भी शराब की दुकान खुली थी। शराब की दुकान में कैमरे भी लगे हुए थे ,लेकिन वहां से कैमरे हटा लिए गए और ठेकेदार के आदमी फरार हो गए। परिजनों ने चर्चा में बताया है कि, पुलिस कह रही है कि पीएम रिपोर्ट में शराब पीने से मौत हुई है, लेकिन मृतक मनोहर मीणा को शरीर के तीन चार हिस्सों में गम्भीर चोटें थी इसकी पूरी जांच होनी चाहिए परिजनों का कहना है कि यह साधारण मौत नहीं बल्कि मर्डर किया गया है।
इनका कहना-मर्ग कायम किया गया है ,पीएम रिपोर्ट में शराब पीने से मौत होने की जानकारी मिली है । परिजनों द्वारा शराब ठेकेदार के कर्मचारियों पर आरोप लगाए गए हैं उनकी मांग पर जांच की जाएगी।
सुनील यादव
थाना प्रभारी थाना छीपाबड़

Related posts

इंदिरा कॉलोनी की आंगनवाड़ी में खाद्यान्न में इल्ली निकलने की शिकायत के बाद विभाग की टीम ने की जाँच, इल्लीयों के जैसे मुरमुरे के दाने पाये गये

Public Look 24 Team

होम धूपारा कर कुमार्ग से सतमार्ग में चलने के लिए लिया संकल्प

Public Look 24 Team

घर में चोरी करने वाला चोर धराया, पुलिस ने जब्त की सामग्री

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!