27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

शासकीय राशि का गबन कर धोखाधडी करने वाले आरोपी सहायक आयुक्त कार्यालय,जन जातीय कार्य विभाग बुरहानपुर के तत्कालीन लेखा शाखा प्रभारी को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।


बुरहानपुर – एसपी बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस ने सहायक आयुक्त कार्यालय, जनजातीय कार्य विभाग के तत्कालीन लेखा शाखा प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर वर्ष 2010 से 2017 के बीच सहायक आयुक्त कार्यालय, जनजातीय कार्यविभाग में लेखा शाखा प्रभारी रहते हुए विभिन्न माध्यमों से शासकीय राशि का गबन करने के आरोप है। आरोपी के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर उसके विरुद्ध थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 612/22 धारा 420, 409 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी नारायण पाटिल पिता शिवाजी पाटिल उम्र 53 वर्ष निवासी खकनार को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के अनुसंधान में अभी तक आरोपी द्वारा करीबन 3 करोड़ रुपए की राशि की धोखाधडी की जाना पाया गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।

Related posts

आंधी-तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने जनप्रतिनिधियो के साथ किया दौरा, खेतों में पहुंचकर फसलों का निरीक्षण किया

Public Look 24 Team

हत्या के आरोपीगणों को आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

गांधी चौक के पीडि़त सिंधी दुकानदारों के लिए शिक्षा विभाग की भूमि पर बनेगी दुकाने, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस के प्रयासों से सिंधी कपड़ा मार्केट के दुकानदारों में बनी सहमति

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!