27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

शासकीयआयुर्वेदिक महाविद्यालय बुरहानपुर के तत्वाधान में न्यामतपुरा आंगनवाड़ी में शिविर आयोजित किया गया

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)आयुष विभाग भोपाल के आदेशानुसार पंडित शिवनाथ शास्त्री स्वशासी शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, बुरहानपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य डा. एसके आचार्य के निर्देशन में स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के प्रमुख डा महेन्द्र दुबे एवं पंकज महाजन योग प्रशिक्षक के सहयोग से स्थान डाकवाडी की समस्त आंगनवाड़ी का केंद्र न्यामतपुरा की आंगनवाड़ी में एकात्म अभियान, बच्चों का पोषण आहार विहार, मिशन लाइफ, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना, करे योग रहे निरोग, बच्चों में हेल्दी लाइफ़स्टाइल पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में शहरी महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी/प्रभारी पर्यवेक्षक श्रीमती मंजू ठाकुर एवं इनाम अंसारी (पार्षद) वार्ड नं 37 न्यामतपुरा कार्यकर्ता, सहायिका, आमजन और छात्र-छात्राओं दीपक परिहार, चांदनी सचदेवा, आदित्य, आदिति चौधरी, अजय मंडलोई, अजय अधिकारी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 110 लोग लाभान्वित हुए।कार्यक्रम के अंत में शहरी महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी/प्रभारी पर्यवेक्षक श्रीमती मंजू ठाकुर एवं इनाम अंसारी (पार्षद) वार्ड नं 37 न्यामतपुरा कार्यकर्ता, सहायिका आदि ने इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।

Related posts

चार वर्षिय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले चचरे भाई को आजीवन सश्रम कारावास एवं 10 हजार रू. के अर्थदण्डित से दंडित किया।

Public Look 24 Team

सिंधी समाज के युवक-युवतियों का 21 वां अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन 27 नवम्बर को। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में दरगाह-ए हकीमी ( निजी ट्रस्ट) द्वारा अनुसूचित जाति के शमशान भूमि पर अवैध अतिक्रमण की जनसुनवाई हुई शिकायत

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!