29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
कांग्रेस बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

शाहपुर में कांग्रेस के विजयी जुलुस में बुरहानपुर विधायक के प्रतिनिधि हर्षित सिंह ठाकुर हुए सम्मिलित, नवनिर्वाचित पार्षद को दी शुभकामनाएँ


बुरहानपुर (इकबाल अंसारी) शुक्रवार को शाहपुर नगर परिषद के वार्ड क्र.10 में संपन्न हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति दीपाली पंकज राऊत ने जीत दर्ज की है इस वार्ड में बीजेपी के कई नेताओं ने ताकत झोक रखी थी लेकिन जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है।जीत के बाद दीपाली के विजय जुलुस में बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया के प्रतिनिधि के रूप में युवा नेता, युथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर ने सम्मिलित होकर बुरहानपुर विधायक की ओर से और अपनी ओर से शाहपुर की जागरूक जनता का आभार व्यक्त कर दीपाली एवं उन के परिवार को शुभकामना प्रेषित की।यह जीत कई मायनों में अहम है। विधायक शेरा भैया की कांग्रेस में बढती दखल अंदाज़ी का परिणाम बताया जा रहा है,तो भाजपा के लिए चिंता की लकीरें साफ नज़र आने लगी है। बता दें कि बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 की सीट पर हुए पार्षद उपचुनाव की शुक्रवार को मतगणना हुई जिसमे कांग्रेस की दीपाली पंकज राउत 4 वोट से विजयी हुई हैं। भाजपा की कविता ज्ञानेश्वर भोई को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस को जहां 387 वोट मिले तो भाजपा की झोली में 383 वोट गिरे। दीपाली की जीत के बाद कांग्रेसियो में उत्साह दिखा, वहीं भाजपाइयों में मायूसी नज़र आई। नव निर्वाचित पार्षद दीपाली राउत से बात की तो उन्होंने कहा कि यह मेरे वार्ड की जनता की जीत है। जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं जनता के बीच पहुंचकर वार्ड में विकास कार्य कराऊंगी ताकि आने वाले समय में जनता मुझ पर भरोसा कर सके। घोषणा होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाहपुर बस स्टैंड से रैली निकाली और निर्वाचित पार्षद का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

बोरी बुजुर्ग में 3 करोड़ 23 लाख की लागत से नवनिर्मित कृषि उपज उपमंडी का हुआ लोकार्पण

Public Look 24 Team

बुरहानपुर नगर निगम के अधिकारीयों और कर्मचारीयों से मारपीट करने वाले आरोपीगण दो-दो वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

बुरहानपुर शहर में नगर निगम का चला बुलडोजर , शिकारपुरा वार्ड के 25 मकानों के पक्के अतिक्रमण नगर निगम ने तोडे

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!