29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

शिक्षकों की मनमानी – बुरहानपुर जिले में कलेक्टर ने गर्मियों में शाला समय में परिवर्तन नही किया तो इन शिक्षकों ने अपने हिसाब से बदल दिया शालाओं का समय, शिक्षा संचालनालय ने केवल जिला कलेक्टर को दिये है यह अधिकार

विगत माह से प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की परीक्षाओं का समय सुबह का होने के कारण जिले में सभी शालाएं सुबह के समय ही लग रही थी। परंतु परीक्षा समाप्त होने के बाद भी जिले की कुछ स्कूलों में शिक्षकों द्वारा अभी भी उसी समय पर शालाएं लगाई जा रही है। जबकि शालाओं के लगने का समय सुबह 10:30 से शाम 4:30 तक है। उल्लेखनीय है कि गर्मियों को देखते हुए मध्य प्रदेश के कई जिलों में जिला कलेक्टर के अनुमोदन के पश्चात शालाओं के समय में परिवर्तन किया गया है परंतु बुरहानपुर जिले में अभी तक जिला कलेक्टर द्वारा शालाओं में समय परिवर्तन आदेश नहीं दिए गए हैं, विदित हो कि लोक शिक्षण संचनालय द्वारा केवल जिला कलेक्टर को ही यह अधिकार दिये है कि परिस्थितियों के अनुसार शालाओं के समय में परिवर्तन के आदेश जारी कर सके परंतु बुरहानपुर जिले में कुछ संकुलों में शिक्षकों ने अपनी मनमानी कर शालाओं का समय परिवर्तन कर लिया है। अब कई संकुलों में सुबह 7:00 से 12:00 तक स्कूल लगाई जा रही है। इस समय के तत्पश्चात स्कूलों में ताले नजर आ रहे हैं। आज इच्छापुर संकुल की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बोरसल, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला अडगाॅव, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चापोरा, शासकीय मराठी प्राथमिक शाला दापोरा में शासकीय कन्या प्राथमिक शाला शाहपुर, शासकीय उर्दु प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला शाहपुर ,शासकीय माध्यमिक शाला बख्खारी में दोपहर में सभी शालाओं में ताले लगे हुए थे । केवल बोरसल की माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक इसलिए उपस्थित थे कि उनकी शाला की मरम्मत का कार्य चल रहा था। उनसे शाला की छुट्टी दोपहर में किये जाने सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि गर्मी में शाला समय में परिवर्तन के शाला प्रबंधन समिति ने प्रस्ताव लिया है । इसलिए हम लोग सुबह की शिफ्ट में शाला लगा रहे हैं।

शासकीय माध्यमिक शाला बोरसल

शालाओं का समय परिवर्तन का अधिकार केवल जिला कलेक्टर को ही है, कुछ शालाएं अलग समय पर लग रही है है तो यह गलत है , मै वस्तुस्थिति का पता लगाता हूँ और जहाँ अनियमितता है वहाँ जनशिक्षकों को भेजकर जानकारी लेते हैं।शा

विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बुरहानपुर (BRC)
श्री नरेन्द्र दुबे

Related posts

नई दिल्ली में श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया

Public Look 24 Team

अखिल भारतीय महापौर परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी अतुल पटेल नई दिल्ली में आयोजित कार्यशाला में हुई शामिल

Public Look 24 Team

जुंआरियो पर पुलिस ने की कार्यवाही, जुआ खेल रहे दो पत्रकार भी धराएं….

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!