25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

शिविर के स्वयं सेवको द्वारा पौधरोपण एवं जागरूकता अभियान ,कोरोना में प्राकृतिक ऑक्सीजन की कमी से दुनिया ने तांडव देखा – सुरेन्द्र सिंह चौहान

पब्लिक लुक सिराली – अरबाज अली
हरदा जिले के सतपुडा वैली कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना सिराली के शिविर स्वयं सेवकों ने ‘अंकुर योजना’ के तहत 1 से 5 मार्च तक पौधरोपण अभियान के तहत पौधे लगाये गये हैं। कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक ऑक्सीजन पैदा करने के मकसद से राज्य में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने हेतु इस योजना की शुरुआत की है। इस पहल में भाग लेने वाले नागरिकों को कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए जन-सामान्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पौधा लगाने वाले ‘वायु ऐप पर प्रतिभागी पौधारोपण करते हुऐ फोटो सेंड कर रहे है। एनएसएस स्वयं सेवक सुनील विलोदे, कृष्णा राजपूत, रितिक सनखेरे, शुभम जोशी, दिलीप राजपूत, आसमा खान, कंचन कुशवाह, कंचन राजूपत, रुपाली राजपूत ने पौधा रोपण किया।

Related posts

उच्च न्यायालय से बुरहानपुर जिले की शिक्षिका को मिला न्याय, बहाली के साथ 10 लाख रुपये वेतन एवं खर्च देने के दिये आदेश

Public Look 24 Team

ग्राम पाचोरी में बुरहानपुर जिला कलेक्टर एवं एसपी ने लगाई चौपाल, सुनी सिगलीकरों की समस्याएं त्वरित कार्यवाही के साथ आर्थिक सहायता कराई उपलब्ध ,अवैध कट्टे निर्माण छोड़कर अन्य व्यवसाय में जुडे़ सिकलीगर-कलेक्टर

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में आम आदमी पार्टी का बढ रहा है कारवां, निरन्तर सदस्यता अभियान में जुड रहे हैं नये सदस्य

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!