29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने हडताल के दुसरे दिन जिला चिकित्सालय व विकासखंड स्तर पर किया प्रदर्शन, हडताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं हो रही है प्रभावित

सविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बुरहानपुर के समस्त सविंदा स्वास्थ्य कर्मचारी एएनएम, स्टॉफनर्स, फार्मासिस्ट, सविदा मेडिकल ऑफिसर, लेब टेक्नीषियन, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, समस्त आर.बी.एस.के. दल, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, विभिन्न प्रोगोमो समस्त सलाहकार एवं मेैनेजमेंट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी दिनांक 15/12/2022 से अनिष्चितकालीन हडताल चले गये है अनिश्चितकालीन हड़ताल को दो दिवस हो चुके है।
जिला उपाध्यक्ष गुलशन खान द्वारा बताया गया कि हडताल के द्वितीय दिवस पर हम समस्त संविदा कर्मचारी द्वारा जिला चिकित्सालय एवम विकासखंड स्तर पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन के दौरान संविदा स्वास्थ कर्मचारियो द्वारा जनसामान्य को प्रदेश सरकार की कथनी व करनी से अवगत कराया गया।

आपको विदित हो की माननीय मुख्यमंत्री महोदय म0प्र0 द्वारा संविदा पर कार्यरत् भांजे भांजियो की पिडा को अर्न्तमन से महसूस करते हुये विभिन्न सार्वजनिक मंच पर कहा गया था ‘‘कि संविदा एक अन्यायपूर्ण शोषण की व्यवस्था है, एक अभिषाप है इस अन्याय को मै समाप्त करूंगा‘‘ की घोषणा के साथ ही समस्त संविदा कर्मचारियो का नियमित पदो पर संविलियन तथा निष्कासितो की सेवा बहाली हेतु आष्वस्त किया गया था। किन्तु आज दिनांक तक संविदा स्वास्थ्य अधिकारीयो/कर्मचारीयो को 05 जून 2018 की नीति का लाभ नही दिया गया है।

अब संविदा स्वास्थ कर्मचारी प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी से अपना संकल्प पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
मुख्य मांगे:-

  1. अविलम्ब मध्यप्रदेष शासन सामान्य प्रषासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्र सी-5-2/2018/13 भोपाल दिनांक 05 जून 2018 के द्वारा समस्त विभागो हेतु संविदा पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो को नियमित पदो पर नियुक्ति तथा नियमित अधिकारी/कर्मचारियो का 90 प्रतिषत वेतन निर्धारण कर नियमितिकरण/संविलियन किया जावे।
  2. सपोर्ट स्टॉफ, आउटसोर्स, व निष्काषित कर्मचारीयो को एन.एच.एम. मे सम्मिलित कर 90 प्रतिषत वेतन के साथ नियमितिकरण/संविलियन किया जावे।

Related posts

अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित 9 सुत्रीय मांगों और समास्याओं को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

आंचलिक भाषा ( मालवी) साहित्य के संरक्षण और संवर्धन के लिए हेमलता शर्मा भोली बेन को मिलेगा फणीश्वर नाथ रेणु आंचलिक साहित्य शिखर सम्मान”

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के औद्योगिक इकाईयों में ऊर्जा मूल्यांकन एवं अध्ययन हेतु 5 सदस्यीय टीम भ्रमण पर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!