28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

सद्गुरु श्री अनिरुध्द उपासना केंद्र ईच्छापुर जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश द्वारा मकर संक्रांति के मंगल पावन पर्व पर श्री मंगल चंडिका प्रपत्ति का किया आयोजन

सद्गुरु श्री अनिरुध्द बापू द्वारा बताए अनुसार, यह प्रपत्ति करने वाली स्त्रियाँ आदिमाता चंडिका की सैनिक बन जाती है।
यह पूजन स्वयं के घर की रक्षा , अपने आप्तो (सगे-संबंधी) की सुरक्षा हेतु किया जाता है।
वह अबला नही होगी, ना ही रहेगी। वह दुर्बल नही रहेगी। वह स्वयं के घर की रक्षण करने मे स्वयं समर्थ बनती है।
आज ही के दिन आदिमाता चंडिका का पृथ्वी पर पहला कदम शाम के समय गोधुली बेला पर कतराज आश्रम मे रखा था। इसी का पूजन स्त्रियो ने किया।
इस अवसर पर बुरहानपुर केंद्र से श्री अनंतरावसिंह साकलकर, श्री मोहनसिंह सावल्देकर, खामनी केंद्र से श्री कैलाशसिंह सिसोदियाँ आदि उपस्थित थे। यह जानकारी ईच्छापुर केंद्र के प्रमुख श्री बाबारावसिंह देशमुख, श्री अविनाशसिंह देशमुख के द्वारा दि गयी।

Related posts

बुरहानपुर के लोधीपुरा स्थित मॉर्डन हायर सेकेंडरी स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Public Look 24 Team

कानून व्यवस्था एवं लोकशांति बनाए रखने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर ने नेपानगर थाना क्षेत्र के पांच आदतन अपराधियों को एक वर्ष के लिए किया जिलाबदर, पांचों आदतन अपराधियों को बुरहानपुर एवं इसके निकटवर्ती जिले खंडवा, खरगोन, हरदा, बड़वानी की सीमा से निष्कासित कर बाहर जाने के दिए आदेश

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश को “राष्ट्रीय जल पुरस्कार- 2022” मिलने पर दी बधाई।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!