29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
टेक्नोलॉजी बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

सावधान !आपके बैंक अकाउंट में रूपये ट्रान्सफार के लिए किसी का काॅल तो नही आया है ? बुरहानपुर के शिक्षक की सावधानी से बचे 1 लाख रुपये

बुरहानपुर-आजकल बहुत से लोगों के साथ अलग-अलग प्रकार से फ्राड किया जा रहा है। किसी की फर्जी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर रुपए की डिमांड की जा रही है, तो किसी से गरीब बनकर मदद मांगी जा रही है या आपके बैंक अकाउंट में गलती से रुपए ट्रांसफर होने के का बहाना बनाकर आपसे वापस पैसे की मांग की जा रही है तो सावधान हो जाइए अब कुछ फ्रॉड इसी प्रकार से किए जा रहे हैं । बुरहानपुर के अतुल उइके के साथ भी बडा धोखा होने वाला था लेकिन समझदारी की वजह हादसा टल गया और उनके अकाऊंट के रूपये बच गये। पेशे से शिक्षक अतुल उइके को एक अज्ञात नम्बर से काॅल आया और अज्ञात व्यक्ति ने कहा मैं आपका पुराना रिश्तेदार हूँ और उसने कुछ रिश्तेदारों के नाम बताएं और उनके हालचाल जाने उसके बाद कहा कि आपके यहां पर असीरगढ़ के पास जो एक्सीडेंट हुआ है उसमें मेरे भाई का लड़का बहुत गंभीर रूप से जख्मी हो गया है मैं आपके अकाउंट में कुछ पैसे डालता हूं और आपको एक नंबर दूंगा उस पर आप ऑनलाइन ट्रांसफर कर देना और उनके मोबाइल पर एक टेक्स्ट मैसेज आया जिसमें ₹100000 ट्रांसफर होने जैसा प्रतीत हो रहा था लेकिन जब अतुल ने अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें पैसे नहीं आए थे उन्होंने वापस अज्ञात को को कहा कि आपके पैसे अभी नहीं पहुंचे हैं तो उन्होंने कहा कि हमने एनईएफटी किया है आने में कुछ समय लगेगा तब तक आपके अकाउंट से एक लाख रुपये मुझे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दीजिए। तब उन्हें उस व्यक्ति पर मुझे शक हो गया कि यह कुछ गड़बड़ है और उन्होंने रूपये ट्रांसफर नहीं किये और इस धोखाधड़ी से बच गये। जब उस फोन वाले को कहा कि मेरे अकाउंट में पैसे है ही नहीं मैं कैसे ट्रांसफर करूं तो उसने गुस्से से फोन बंद कर दिया। यदि आपको भी इस प्रकार से कोई अज्ञात व्यक्ति का फोन आता है और कोई डिमांड करता है तो तुरंत इसकी शिकायत सम्बन्धित थाने में अवश्य करें।

Related posts

जन-उपयोगी सेवाओं का लाभ समाज के प्रत्येक स्तर तक पहुँचे।कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल

Public Look 24 Team

दुर्लभ कश्यप गैंग के 02 अपराधियों को उम्रकैद की सजा
(जघन्य एवं सनसनी खेज प्रकरण में हुआ आज अहम फैसला)

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में पहली बार “वित्तीय प्रबंधन से महिला सशक्तिकरण’ पर सेमिनार का हुआ आयोजन, CA. प्रशांत श्रॉफ़ ने महिलाओं को सिखायें वित्तीय प्रबंधन के गुर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!