29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उमावि बुरहानपुर का नौवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित,बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ प्राचार्य ने दी बधाइयाँ

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर में कक्षा नवी कक्षा ग्यारहवीं का वार्षिक रिजल्ट घोषित किया गया। शाला प्राचार्य नीना गुप्ता ने परीक्षा में पास हुई सभी बालिकाओं को बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। परीक्षा में असफल होने वाले बालिकाओं को मोटिवेट करते हुए उन्हें प्रेरणा दी की आप निराश ना हो परिश्रम करें। परिश्रम करने से ही आप जीवन में सफल हो पाएंगे। अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। इस विद्यालय का कक्षा नवी का परीक्षा फल 61% रहा है कक्षा ग्यारहवीं का परीक्षा फल 96% रहा है कक्षा नवी में आबिदा परवीन प्रथम रही है। श्रुति धनराज द्वितीय स्थान पर तथा भाग्यश्री मोहन तावड़े कर तृतीय स्थान पर रहीं।कक्षा 11वीं में नाज़िया क़ादिर प्रथम स्थान पर रही है। द्वितीय स्थान पर विशाखा महाजन रही है। तृतीय स्थान पर प्रियांशी नरेंद्र विश्वकर्मा रहीं।इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित थे। सभी ने बालिकाओं को शुभकामनाएं दी बधाइयां दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्कृष्ट उत्कृष्ट परिणाम आने पर प्राचार्य श्रीमती नीना गुप्ता द्वारा अधीनस्थ स्टाफ जिनके द्वारा छात्राओं के साथ मेहनत करते हुए उत्कृष्ट परिणाम को अंजाम देने पर संपूर्ण स्टाफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

अमरावती लोकसभा से आरपीआई (आंबेडकर) का सासंद होंगा – डाॅ . मोहनलाल पाटील

Public Look 24 Team

अमृत सरोवर निर्माण कार्य में लापरवाही पड़ी भारी, सचिव निलंबित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर का नाम बदलने का प्रयास विभाजनकारी:कांग्रेस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!