25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

सीबीएसई की कक्षा 12 वीं में कु. सोनल भावसार को मिला सुयश,

बुरहानपुर – अधिवक्ता एडवोकेट भूपेंद्र जूनागढ़े ने बताया कि सी बी एस ई अंतर्गत बुरहानपुर के लोनी स्थित नवोदय विद्यालय की छात्रा कुमारी सोनल संजय भावसार( जूनागढ़े) ने 12वीं कक्षा में मैथ साइंस के साथ 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेधावी छात्रा के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। मेधावी छात्रा कुमारी सोनल की इस सफलता पर समाज में हर्ष है। समाज की ओर से समाजसेवी किशोरीलाल जूनागढ़े,जगदीश जूनागढ़े, संजय भावसार,दिनेश भावसार,अधिवक्ता भूपेंद्र जूनागढ़े, भावसार समाज के अध्यक्ष एडवोकेट संतोष देवताले, सचिव कैलाश भागवत, समाज के संरक्षक समाजसेवी सुरेश नवलखे, दीपक नवलखे, मधुकर भावसार ,भास्कर भावसार ,प्रमोद वाकडे, विश्वास भावसार,रमेश भावसार,हर्षद भावसार, डॉक्टर गजानन भावसार, डॉक्टर जगदीश भावसार, गणेश भावसार, रमेश भावसार, हर्षद भावसार, जितेंद्र पवार, शैलेंद्र जूनागढ़े, शीतल गुप्ता आदि ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बालिका के उज्जवल और मंगलमय भविष्य की मंगल कामना की है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में नवागत जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने किया पद भार ग्रहण

Public Look 24 Team

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी और प्रेमी को हुई आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के ग्राम जसौंदी में प्रभारी मंत्री श्री पटेल के आतिथ्य में वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम तथा जनसमस्या निवारण शिविर संपन्न, योजनाओं से लाभान्वित हुए पात्र हितग्राहीगण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!