22.5 C
Madhya Pradesh
Monday, Sep 16, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम देश विदेश मध्यप्रदेश

सूदखोरों से परेशान युवक की आत्महत्या के मामले में सुसाइड नोट के आधार पर 4 महिला आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चारों के विरूद्ध आत्महत्या के दुष्प्रेरण व ऋण अधिनियम के तहत किया प्रकरण दर्ज

आरोपी महिलाएं

बुरहानपुर- पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा सूदखोरी के संबंध में प्राप्त शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करवायी जाती है तथा थाना प्रभारियों को भी सूदखोरी की शिकायतों को गंभीरता से लेकर प्रकरण दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। आज शिकारपुरा थाना क्षेत्र में ऋण से परेशान होकर आत्महत्या करने के मामले में मृतक ज़ाकिर की जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर शिकारपुरा पुलिस ने चार महिला आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 306 भा.द.वि. (आत्महत्या का दुष्प्रेरण), 3/4 म.प्र.ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर चारों महिला आरोपियों (1) शम्मी उर्फ़ शमीम पति कलीम (2)काली उर्फ हमीदा (3) लता उर्फ ललिता पति भास्कर (4) सुमना बाई चारों निवासी रियाज पहलवान की होटल के पास, शिकारपुरा को गिरफ़्तार कर लिया है। इन आरोपियों में से एक आरोपी शम्मी उर्फ़ शमीम के विरुद्ध पिछले वर्ष भी पुलिस अधीक्षक को सूदखोरी की शिकायत की गई थी। शिकायत सही पायी जाने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल थाना शिकारपुरा में शम्मी के खिलाफ दिनांक 09/09/2021 को अपराध क्र. 799/21 धारा 3/4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम व 2/11, 3/11 साहूकार अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई थी। वर्ष 2021 में जिले में सूदखोरी की शिकायतों पर अलग-अलग थानों में कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए थे जिसमें से 4 प्रकरण अकेले शिकारपुरा थाना में दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी। आज की इस घटना पर भी पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जन से अपील की जाती है कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा आपसे अत्यधिक ब्याज़ वसूल कर सूदखोरी करके परेशान किया जाता है तो स्वयं को नुकसान पहुँचाने वाला कोई गलत कदम ना उठाते हुए उस व्यक्ति शिकायत संबंधित थाने पर करें। पुलिस द्वारा शिकायत सही पायी जाने पर तत्काल कार्यवाही की जाती है।

Related posts

सरकारी बिजली और ट्यूबवेल के पानी से संचालित कर रहे हैं आरओ प्लांट, ग्रामीणों ने लगाया बिजली एवं पानी चोरी का आरोप

Public Look 24 Team

3 दिवसीय राष्ट्रीय फिकही सेमिनार में बुरहानपुर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष की तकरीर की हो रही है प्रशंसा। भारत के ख्याति प्राप्त धार्मिक विद्वानों ने सेमिनार में पधारे 3 राजनेताओं का किया स्वागत एवं सम्मान

Public Look 24 Team

नई दिल्ली में श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!