25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

स्किल इण्डिया आईटीआई में वार्षिक उत्सव का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

बुरहानपुर – जिले की स्किल इण्डिया आईटीआई में विगत पखवाड़े से चल रही विभिन्न खेल प्रतियोगितियों का समापन एवं इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन संस्था के बहादरपुर रोड स्थित दयानंद परिसर में सम्पन्न हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ मालती प्रजापति, श्री दिलीप कुमार मोरे,श्री महेश मावले, शासकीय आईटीआई विद्यालय के श्री किशोर तायडे, श्री सुगंधी, श्री उमेश कोष्ठा, एवं श्रीमती शिवानी शास्त्री उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती एवं भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलन किया गया।अतिथियों के स्वागत के पश्चात आईटीआई के प्राचार्य सुमित तोखरे ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । संस्थान के डायरेक्टर श्री राजीव महाजन ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्थान के एमडी/ सलाहकार श्री दिलीप कुमार मोरे ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की। सर्वप्रथम
चेस में किरण महाजन, स्लो सायकिल रेस में पवन जाधव,500 मीटर रेस में सतीश वर्मा,गोला फेक में नीलेश सावले, डिस्क थ्रो में राहुल बाविस्कर,बैडमिंटन में एकता पाटील,चेयर रेस में तरूण कुशवाहा एवं निकिता पाटील,क्रिकेट में नीलेश सावले एवं टीम,वाॅलीवाल में राहुल बाविस्कर एवं टीम,खो- खो में किरण महाजन एवं टीम,कैरम में यश जुनागडे एवं अजय चौधरी तथा रंगोली प्रतियोगिता में एकता पाटील तथा डिम्पल चौहान विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के श्रीमती आशा चौहान,मयूर सर,कैलाश महाजन एवं गौरव सर सहित
सभी कर्मचारीगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related posts

बुरहानपुर जिले में 7 फरवरी को सभी उचित मूल्य दुकानों पर होगा अन्न उत्सव आयोजित, कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Public Look 24 Team

खंडवा लोकसभा उपचुनाव की तैयारियां- प्रदेश सह संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं से की चर्चा,विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी बैठक में रहे शामिल

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बन्धित सभी विद्यालयों में कक्षा 10 वीं की परीक्षा 18 फरवरी और कक्षा 12 वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से होगीआयोजित ।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!