28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

स्वास्थ्य मंत्री की नई पहल भर्ती मरीजो से वीडियों कॉल से सीधे संवाद का हिस्सा बना जिला चिकित्सालय बुरहानपुर

बुरहानपुर- प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी व्दारा जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में भर्ती मरीजो से सीधे वीडियो कॉल के माध्यम से संवाद किया गया। संवाद प्रातः11.30 बजे से प्रारंभ होकर 1.00 बजे तक जारी रहा, स्वास्थ्य मंत्री व्दारा अस्पताल में भर्ती मरीजो से संवाद स्थापित किया गया, संवाद के समय सिविल सर्जन डॉ. षकील अहमद व्दारा भर्ती मरीजो से सीधे स्वास्थ्य मंत्री से बात करवाई गई।
     निवासी जे.के.जिन के पास लालबाग, बुरहानपुर श्री षिवम तिवारी, लोनी निवासी श्री सुनील बाबूराव, श्रीमति रईसा बी पति शेख, श्रीमति षरीफा बी पति एस.खान सहित अन्य से संवाद किया गया। उन्होंने जिला चिकित्सालय स्टॉफ के व्यवहार, साफ-सफाई, दवाईयों की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता, उपचार सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की। मरीजों द्वारा बताया गया कि चिकित्सकों द्वारा बहुत अच्छे व्यवहार के साथ उपचार प्रदान किया जा रहा है। भोजन की गुणवत्ता भी अच्छी है एवं वार्ड की नियमित साफ-सफाई एवं सुरक्षा हेतु 24 घंटे सुरक्षाकर्मी की उपलब्धता है।
    उन्होंने मरीजों द्वारा प्राप्त जवाबों पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं जिला चिकित्सालय बुरहानपुर की साफ-सफाई एवं भोजन व्यवस्था की सराहना की। उनके द्वारा सिविल सर्जन श्री खान एवं उनकी टीम की तारीफ करते हुए निर्देष जारी किये गये कि तीसरी लहर की तैयारी में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
   इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग, आर.एम.ओ. डॉ.नवलखे, श्री रविन्द्रसिंह राजपूत, श्री निखिल श्रीवास्तव और श्री आकाष गढवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थ्ति रहे।

Related posts

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 12 वर्ष का कारावास,अपराध मे सहयोग देने वाले को भी 5 वर्ष का कारावास

Public Look 24 Team

जघन्‍य एवं चिन्हित प्रकरण में न्यायालय ने दिया 6 आरोपियों को आजीवन कारावास और जुर्माना

Public Look 24 Team

निशुल्क मेडिकल कैंप में 600 लोग हुए लाभान्वित,ऑल इज वेल हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कर मरीजों की जांच की और उन्हें इलाज हेतु दिया मार्गदर्शन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!