28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला भोपाल मध्यप्रदेश राष्ट्रीय

हज वेलफेयर सोसाइटी ने हज 2023 के लिये एमपी की वेटिंग लिस्ट कन्फर्म किये जाने की माँग की

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी जनरल एबाद अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ने अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री मोहतरमा स्मृति जेड ईरानी से माँग की है कि हज यात्रा 2023 के लिये मध्यप्रदेश राज्य की समस्त प्रतीक्षा सूची कन्फर्म की जाए। सोसायटी के नेशनल चेयरमैन मुकीत ख़ान खंडवा ने बताया कि इस साल भारत को हज कमेटी और प्राइवेट टूर्स मिलाकर लगभग 1,75,000 का हज यात्री कोटा मिला है। बहुत से राज्य ऐसे हैं जहाँ आवेदन की संख्या कम और हज कोटा ज़्यादा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए हज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश खान ने मांग की है कि बचे हुए कोटे की सीटें मध्यप्रदेश राज्य में समायोजित कर समस्त प्रतीक्षा सूची कन्फर्म कर दी जाए जो 4673 है। श्री मुकीत खान ने कहा कि बहुत से आवेदक ऐसे हैं जो हर साल ही नियमित रूप से हज के लिये आवेदन करते आ रहै हैं किंतु ड्रा में उनका नाम सफल नही हो पाता ऐसे बहुत से लोग बुज़ुर्ग हैं जो हज यात्रा पर जाने के इच्छुक हैं। बचा हुआ कोटा एकमुश्त ऐसी स्टेट को देने से सारी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा। सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मोईन उर्फ़ हाजी मतीन अजमल ने बताया कि इस वर्ष मध्यप्रदेश का कोटा बढ़ा है। सफल आवेदक अपने मूल पासपोर्ट अन्य दस्तावेजों के साथ 14 अप्रैल तक मध्यप्रदेश हज कमेटी के भोपाल स्थित कार्यालय में जमा करावें। इस वर्ष से राज्य के हज यात्रियों की सुविधा के लिये इंदौर, भोपाल से भी हज यात्रियों का प्रस्थान रहेगा।

Related posts

पत्रकारिता के शिखर पुरुष एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर मंगलवार 4 अप्रैल 23 को बुरहानपुर में श्रद्धांजलि सभा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर मज़दूर यूनियन ने भीषण गर्मी से बचने फुटपाथ विक्रेताओ हेतु निःशुल्क छातों का किया वितरण

Public Look 24 Team

बुरहानपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना के तहत आयोजित सम्मेलन में 112 जोडे़ हुए शामिल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!