22.4 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में विवाहिता को सास-ससुर ने केरोसीन डालकर जलाया, मरणासन्न कथन में सास-ससुर पर लगाया आरोप, पुलिस ने आरोपी सास व ससुर को लिया हिरासत में।

Spread the love

बुरहानपुर- कोतवाली पुलिस को जिला अस्पताल बुरहानपुर से सूचना प्राप्त हुई कि हरीरपुरा कोतवाली निवासी ज्योति पति विनोद जंगाले , उम्र 30 वर्ष को जली हुई अवस्था में अस्पताल भर्ती किया गया है। सूचना पर जाँच हेतु पुलिस जिला अस्पताल पहुँची। ड्यूटी डॉक्टर जहाँगीर बादशाह द्वारा पीड़िता का शरीर 95% जल जाना बताया गया। पीड़िता ज्योति के मरणासन्न कथन लेख किये गए। कथन में पीड़िता ने अपनी सास शीला जंगाले व ससुर रूपा जंगाले द्वारा उसे घरेलू काम की बात को लेकर घासलेट डालकर आग लगाना बताया। पीड़िता के कथन के आधार पर आरोपी सास शीला पति रूपा जंगाले व ससुर रूपा पिता रमेश जंगाले के विरुद्ध अपराध क्र. 267/22 धारा 307, 34 भा. द.वि. का पंजीबद्ध किया गया। बाद पीड़िता की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे आज जळगाव रेफर किया जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी। जळगाव से मर्ग रिपोर्ट आने पर प्रकरण में धारा बढ़ाई जाएगी। पुलिस ने आरोपी सास-ससुर को हिरासत में ले लिया है।

Related posts

खेल भावना से खेलना ही सच्चे और अच्छे खिलाडियों की पहचान होती है- प्रतिभा संतोष सिहं दिक्षित

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा चलाई जा रही स्वघोषणा फॉर्म योजना अनुकरणीय पहल, जयप्रकाश खन्ना सर के आकस्मिक निधन परपरिवार को प्रदान की 3,32400 रूपए की सहयोग राशि

Public Look 24 Team

ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न…चौकी प्रभारी पटेल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अग्रवाल का स्वागत….

Public Look 24 Team