29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम न्यायालयियन समाचार मध्यप्रदेश

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को शेष प्राकृत जीवनकाल तक के कारावास की सजा
(जघन्य एवं सनसनी खेज प्रकरण में हुआ आज अहम फैसला)

न्यायालय श्रीमान जफर इकबाल, विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) तहसील बड़नगर, जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी अर्जुन पिता भैरूलाल, निवासी जिला उज्जैन को धारा 376(एबी) सहपठित धारा 5/6 लैगिंक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम में आरोपी को आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवनकाल तक का कारावास) एवं कुल 3,000/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्द्र खाण्डेगर ने अभियोजन घटना अनुसार बताया कि, फरियादी ने थाना भाटपचलाना पर उपस्थित होकर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि घटना दिनांक 13.10.2019 को मेरी बच्ची दुकान में खेल रही थी, जब मेरी बच्ची  दुकान पर नही दिखी तो मैंने दुकान की उपरी मंजिल पर गया तो देखा कि अर्जुन मेरी बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। फरियादी कि रिपोर्ट पर पुलिस थाना भाटपचलाना द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया। आवश्यक अनुसंधान पश्चात् न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दण्डित किया गया। 

उप-सचंालक (अभियोजन) डॉ0 साकेत व्यास द्वारा मार्गदर्शन दिया गया एवं पैरवी श्रीमती भारती उज्जालिया, विशेष लोक अभियोजक, तहसील बड़नगर जिला उज्जैन द्वारा की गई।

Related posts

बुरहानपुर जिले में विश्वकर्मा मेले का होगा आयोजन, अर्चना चिटनिस की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Public Look 24 Team

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 5 फरवरी को भेल दशहरा मैदान में होगा विशाल सम्मेलन , हजारों की संख्या हिस्सा लेंगे कर्मचारी

Public Look 24 Team

अंतराष्ट्रीय खुशहाली दिवस के उपलक्ष में आनंद ग्राम लोनी में अल्प विराम कार्यक्रम सम्पन्न l इस अवसर पर उपस्थित आनंदको को मतदान करने की शपथ दिलाई l

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!