11.2 C
Madhya Pradesh
Saturday, Dec 14, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश व्यापार स्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर जिले में विश्वकर्मा मेले का होगा आयोजन, अर्चना चिटनिस की अध्यक्षता में बैठक संपन्न


बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा युवाओं में कौशल उन्नयन और पारंपरिक व्यवसायियों के माध्यम से उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए अत्यंत्र महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रारंभ की है। जिसमें 18 विभिन्न प्रकार की व्यवसायियों में युवाओं का कौशल उन्नयन और रोजगार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के प्रावधान है। इस योजना की जानकारी से जिले के संभावित हितग्राहियों को अवगत कराने के लिए बुरहानपुर में अतिशीघ्र विश्वकर्मा मेले का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बताया कि उनके आग्रह पर जिले में इस तरह का आयोजन भारत सरकार के एमएसएमई विभाग एवं राज्य शासन के कुटीर उद्योग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मेले का आयोजन बुरहानपुर में किया जाएगा। इस मेले के आयोजन की तैयारी हेतु श्रीमती चिटनिस ने वर्चुअली मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए संबोधित किया। बैठक में आयुक्त हथकरघा मोहित बुंदश, एमएसएमई के संयुक्त संचालक डीडी गजभिए, एमएसएमई इंदौर संभाग की सहायक संचालक आकांशा मिश्रा, नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिलाष मेरावी, अग्रणी जिला प्रबंधक महावीर राय एवं आरसेटी प्रबंधक सुश्री क्षमा उपस्थित रहे

Related posts

बुरहानपुर में अंघड़, तेज हवा, आंधी, तूफान एवं बारिश से हुए नुकसान के आंकलन हेतु मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, अर्चना चिटनिस ने किसानों की ओर से किया धन्यवाद

Public Look 24 Team

खंडवा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल की रिकॉर्ड जीत, 2 लाख 69 हजार 971 मतों हुए विजयी

Public Look 24 Team

महिला स्वस्थ रहेंगी तभी परिवार स्वस्थ रहेंगा – डॉ. बोहराअर्वाचीन इंडिया स्कूल में छात्राओं को दी स्वास्थ्य संबंधित जानकारीछात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु संगोष्ठी का आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!