28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

भोपाल मध्य के विधायक आरिफ़ मसूद की भारत जोड़ो उप यात्रा पहुंची बुरहानपुर, विभिन्न कांग्रेस नेताओं और बोहरा समाज में किया स्वागत

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता, आल इंडिया कांग्रेस कमेटी दिल्ली के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन देने के लिए भोपाल मध्य के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपनी उप यात्रा को लेकर रविवार दोपहर 1:00 बजे बुरहानपुर के गणपति नाका पर पहुंचे। जहां यात्रा का भव्य स्वागत कांग्रेस के विभिन्न नेताओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर फरीद क़ाज़ी, युवा नेता नूर क़ाज़ी,डॉक्टर इमरान ख़ान, इस्माइल अंसारी आलम सेठ, डॉक्टर एस एम सादिक,सलीम भाई कॉटन वाला, रिंकू टांक, शेख अजगर फ्रूट वाले, अकरम पठान,महमूद अंसारी, कलीम पहलवान सहित अन्य नेताओं ने गर्मजोशी के साथ विधायक आरिफ मसूद सहित उनकी टीम का स्वागत किया।यह यात्रा बुरहानपुर के लोहार मंडी से गुजरकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई। यहां बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक एवं राहुल गांधी की यात्रा के प्रभारी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया, बुरहानपुर के पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी सहित अन्य नेताओं ने यहां स्वागत किया। भोपाल मध्य के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की संविधान बचाओ यात्रा का बुरहानपुर पहुंचने पर दाऊदी बोहरा समाज बुरहानपुर द्वारा मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला की नेतृत्व में समाज जनों की ओर से सर्वश्री हुजैफा मुलायम वाला, मोहम्मद मर्चेंट, फिरोज भाई मोतीवाला, शेख फखरुद्दीन मन्नान, हुजैफा भाई अंडेवाला, सैफी भाई तालिब, शमीम शब्बीर भाई, अकबर अली अंडे वाला सहित अन्य ने जोरदार स्वागत किया गया। मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए भोपाल मध्य के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बताया कि राहुल गांधी की भारत यात्रा गैर राजनीतिक यात्रा और यह यात्रा भारत जो संविधान बचाओ यात्रा है जिसमें हम सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। निश्चित तौर पर जब राजनीतिक लोग आएंगे तो राजनीति की बातें भी होगी। यह यात्रा 23 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जो यात्रा में शामिल होगी।

Related posts

खंडवा-सनावद की पटरियों पर फिर लौटी धड़कन, मेमो ट्रेन का मंत्री-सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में बाढ़/अतिवृष्टि की स्थिति बनने पर किसी भी तरह की आपदा से निपटने की होमगार्ड फोर्स तैयार, एएसपी ने किया आपदा प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण, आपदा प्रबंधन हेतु होमगार्ड बल एवं उपकरणों का किया भौतिक सत्यापन

Public Look 24 Team

अनीरुध्द बापूजी ऊपासना केंद्र पर मूंबई से पूज्य बापूजी के चीन्मय पादुका का हुआ आगमन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!