बुरहानपुर-आगामी मानसून सत्र 2024 में आपदा प्रबंधन की तैयारियों के दृष्टिगत आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश द्वारा जिले के आपदा प्रबंधन केंद्र (ईओसी- इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के तहत उनके द्वारा आने वाले बारिश के मौसम में किसी भी तरह की आपदा से निपटने की होमगार्ड की तैयारियों को परखा गया।
उनके द्वारा उपलब्ध होमगार्ड बल एवं उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया गया।होमगार्ड कमांडेंट सुश्री मीनाक्षी चौहान के नेतृत्व में होमगार्ड फोर्स आपदा राहत कार्य हेतु कार्यरत है। वर्तमान में होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय यानी आपदा प्रबंधन केंद्र के अधीन 124 का होमगार्ड बल तैनात है। जिसमें 8-8 के बल की 2 क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) है। जो किसी भी तरह की इमरजेंसी आने पर तत्काल एक्शन लेती है। जिले में 8 डीआरसी (डिजास्टर रिस्पॉन्स सेंटर) नागझिरी, पीपलघाट, राजघाट, सतियारा, हतनुर, सीतानाहनी,पीपलपानी, भीमकुंड है जहां 4-4 होम गार्ड सैनिक तैनात है।
डीआरसी में तैराक एवं तैराक प्रशिक्षित सैनिक तैनात है। बारिश के मौसम में बाढ़/अतिवृष्टि की स्थिति बनने पर ये टीमें राहत एवं बचाव का कार्य करती है। निरीक्षण के दौरान एएसपी द्वारा बाढ़ आपदा में उपयोग होने वाली आपात सामग्रियों का निरीक्षण किया गया। जिनमें अधिकांश चालू हालत में मिली।
जिन सामग्रियों में मरम्मत की आवश्यकता है उन्हें तत्काल रूप से सुधारने हेतु निर्देशित किया गया। आपदा प्रबंधन केंद्र में उपलब्ध संसाधन जैसे बोट, लाइफ जैकेट, लाइफबाय, रस्सा, ड्रैगन टॉर्च, लाउड हेलर, हेलमेट, तिरपाल, वाटर प्रूफ टेंट इत्यादि चेक किए गए। ईओसी में वर्तमान में 07 बोट उपलब्ध है। जिनमें 01 असॉल्ट बोट, 03 एचडीपीई बोट, 01 रबर बोट है। निरीक्षण के दौरान होम गार्ड पीसी श्री जितेन्द्र सिंह तोमर एवं होम गार्ड स्टॉफ मौजूद रहा।