29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
इन्दौर संभाग खंडवा प्रशासनिक मध्यप्रदेश

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक क्षेत्रीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में खंडवा विधायक श्री देवेंद्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कंचन तनवे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी सहित समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में एजेंडा बिंदु के अतिरिक्त गत बैठक के कार्यवाही विवरण पर चर्चा की गई। स्वामित्व योजना के बारे में संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला द्वारा जानकारी दी गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त द्वारा पी.एम. आवास, अमृत सरोवर योजना और अन्य योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। साथ ही परियोजना अधिकारी जिला पंचायत द्वारा भी पी.एम. आवास एवं आजीविका मिशन की प्रगति से अवगत कराया गया।
बैठक में आई.टी.आई. प्राचार्य द्वारा सी.एम. सीखो कमाओ योजना की जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत म.प्र. के मूलनिवासी, 18 वर्ष से अधिक एवं 12वी पास पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि जो आई.टी.आई. पास है उनके लिए उद्योगों का चयन हो गया है। स्टाइपेंड में 25% कम्पनी और 75% राज्य सरकार द्वारा दिया जावेगा। इसके बाद म.प्र. राज्य कौशल निर्माण विभाग द्वारा प्रमाण पत्र दिया जावेगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल से होगा ।

Related posts

बुरहानपुर जिले में श्री शिव महापुराण श्रवण के लिए तीसरे दिन भी लाखों भक्तों ने आस्था के सागर में लगाई डूबकी,
ढोंग की जिंदगी जीने से अच्छा है कि ढंग की जिंदगी जियों-पंडित प्रदीप मिश्रा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर की रेणुका झील का होगा उन्नयन कार्य, लगभग 1.95 करोड़ से होगा व्यय-अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team

लालबाग थानाक्षेत्र अंतर्गत कोरोनेशन बाजार में शुक्रवार शाम हुई युवक की हत्या के मुख्य आरोपी अमर सारवान को लालबाग पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!