32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
बुरहानपुर जिलामध्यप्रदेशस्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर की रेणुका झील का होगा उन्नयन कार्य, लगभग 1.95 करोड़ से होगा व्यय-अर्चना चिटनिस

Spread the love

बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने अमृत-2.0 योजनांतर्गत बुरहानपुर की रेणुका झील के उन्नयन कार्य का शुभारंभ किया। इस पर लगभग 1 करोड़ 95 लाख रूपए व्यय किए जाएंगे। रेणुका झील में गेवेनियन संरचना, झील के किनारों पर टिचिंग कार्य, गार्डन एवं चारो ओर पार्थ-वे, गार्डन विकास, सौंदर्यीकरण एवं वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। जिससे शहरवासियों को एक सुविधा मिल सकेंगी।

इस दौरान महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री श्रृष्टि देशमुख, महापौर परिषद सदस्य धनराज महाजन, संभाजीराव सगरे, आशीष शुक्ला, रूद्रेश्वर एंडोले, किशोर कामठे, किशोर राठौर, सरपंच अमृपाली तायड़े, नंदू तायड़े, शुभम पहलवान, सरवर तड़वी, राहुल कोसे, फकीरचंद तायडे़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ’जल गंगा संवर्धन अभियान’ की शुरुवात की है। इसी परिपेक्ष्य में ‘‘जल संवर्धन एवं भूमिगत जल पुनर्भरण‘‘ अंतर्गत आज बुरहानपुर की रेणुका झील में जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया। साथ रेणुका झील की सफाई कर उपस्थितों ने सामुहिक सहभागिता से क्षेत्र की पुरानी जल संरचनाओं की मरम्मत, कुओं की रिचार्जिंग जल संस्कार अभियान के तहत ‘‘जल समृद्ध बुराहनपुर‘‘ हेतु संकल्प लिया। हमारे वेदों एवं पुराणों में प्रकृति सवंर्धन जल सवंर्धन के महत्व को रेखांकित किया है यह हम सब का नैतिक दायित्व है कि हम ‘‘जल समृद्ध बुरहानपुर‘‘ हेतु हमारी पीढ़ी को जल संस्कारो से अवगत कराए।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि जल पुनर्भरण और संवर्धन का लक्ष्य सरकार व सामुदायिक सहयोग से ही संभव हो सकेंगा। वर्षा कम नहीं है, लेकिन उसे संभाल ले यह जरूरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा परिकल्पित जल शक्ति मिशन का बुरहानपुर में सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन हो रहा है। इस हेतु ग्राम वार कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी के जल संरक्षण हेतु दूरदर्शी कार्ययोजना ’जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत अभी से आगामी वर्षा के पूर्व तक सुनियोजित कार्ययोजना व क्रियान्वयन हेतु जल समृद्ध बुरहानपुर उद्देश्य के हम सब कार्य करेंगे।

Related posts

जघन्‍य सनसनीखेज प्रकरण में हत्‍या करने वाले आरोपियों को आजीवन कारावास व जुर्माने से दण्डित किया

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री चौहान के हरदा जिले में आगमन पर लगभग 102 करोड़ रू. लागत के विकास कार्यों की सौगात

Public Look 24 Team

अनंत चतुर्दशी पर होने वाले गणपति विसर्जन के लिए पुलिस प्रशासन ने किया जारी रूट प्लान -बड़ी प्रतिमाएं हतनूर पूल एवं छोटी प्रतिमाएं राजघाट-सतियारा-नागझिरी घाट पर की जाएगी विसर्जित।

Public Look 24 Team