23.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
धर्म/आस्था मध्यप्रदेश राष्ट्रीय राष्ट्रीय न्यूज व्यक्तित्व संगठन/ समिति/ संघ

पब्लिक लुक 24…..✍️ बागेश्वर सरकार का आशीर्वाद लेने पहुंचे क्रिकेटर कुलदीप यादव, एशियाकप के बाद अब वर्ल्डकप के लिए मांगा आशीर्वाद।

छतरपुर।।  एशिया कप में धमाल मचाकर लौटे और 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले आईसीसी वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिन जादूगर कुलदीप यादव मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के लिए पहुंचे. अब उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों को बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल एक्स हैंडल से शेयर किया गया है.
क्या लिखा पोस्ट में: इस पोस्ट में लिखा गया है- “चाइनामैन के नाम से विश्वप्रसिद्ध भारतीय स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के अतिप्रिय शिष्य कुलदीप यादव जी पहुंचे, बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन हेतू…एशिया कप में मैन ऑफ सीरिज का खिताब जीतने के बाद पूज्य सरकार का आशीर्वाद लेने पहुंचे.. आगामी विश्वकप में अच्छे प्रदर्शन के लिए लिया आशीर्वाद…”
बता दें, कुलदीप यादव ने हाल ही में खत्म हुए एशियाकप में शानदार वापसी करते हुए, ताबड़तोड़ विकेट लिए. उन्होंने अपनी फिरकी से अन्य देशों के बल्लेबाजों को खूब छकाया. उन्होंने कुल 5 मैच खेले और 9 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले कुलदीप यादव जुलाई में बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंचे थे.

5 अक्टूबर से शुरु हो रहा वर्ल्डकप:बता दें, आगामी वर्ल्डकप के लिए भी कुलदीप यादव को टीम इंडिया में जगह दी गई है. वर्ल्डकप पांच अक्टूबर को शुरु होगा और फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान भारत अपना पहला मैच अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा. 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को 10 शहरों के स्टेडियम में होंगे. इधर, वर्ल्डकप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

Related posts

भाजपा के कार्यक्रमों में सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक जैसे बुद्धिजियों को भी बुलाएं, युवाओं को जोड़े-आगामी 21 जून से 6 जुलाई तक के निर्धारित कार्यक्रमों को लेकर राजस्थान भवन में हुई भाजपा की जिला बैठक

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में प्रगतिशील किसान संगठन ने सौंपा नंदी को ज्ञापन, दी विशाल धरना आंदोलन की चेतावनी।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में रैली, जुलूस, शोभायात्रा, धरना, प्रदर्शन के संबंध में जिला कलेक्टर ने जारी किये प्रतिबंधात्मक आदेश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!