बुरहानपुर. केला किसानों को मौसम आधारित कृषि बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित किसान 31 अगस्त को शहर में टेक्टर रैली निकालेंगे। गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में धरना देने के बाद कलेक्टर द्वारा ज्ञापन नहीं लेने से नाराज किसानों ने यह घोषणा की।
प्रगतिशील किसान संगठन के शिवकुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि लगातार 3 वर्षों से केला उत्पादक किसानों की अनदेखी होने के बाद 9 अगस्त को ज्ञापन दिया गया था। बीमा योजना लागू करने के लिए निवेदन किया साथ ही चेतावनी दी की हमारी उचित मांग को यदि नहीं माना तो हम आगे धरना आंदोलन आदि करेंग। 24 अगस्त को क्षेत्र के अनेक जागरुक किसान कलेक्टर कार्यालय में धरना देकर अपनी इस न्यायोचित मांग को की , लेकिन कलेक्टर द्वारा ज्ञापन नहीं लेने से अब किसानों में आक्रोश है,इसलिए 31 अगस्त को शहर में टेक्टर रैली निकाल कर विरोध दर्ज कराएंगे, किसान नेता शिवकुमार सिंह कुशवाहा ।
इस धरना प्रदर्शन में किसानों का साथ देने के लिए कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी,किशोर महाजन, इंद्रसेन देशमुख,दिनेश शर्मा, गौरी शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Related posts
Click to comment