29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

बुरहानपुर जिले में दो माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने किया आनिश्चित हड़ताल का शंखनाद, वेतन नहीं मिलने पर करेंगे चुनाव का बहिष्कार।

प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने बकाया वेतन भुगतान की मांग,

बुरहानपुर- दो महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज आशा कार्यकर्ताएं ्यामा मुखर्जी नेत्र चिकित्सालय के सामने अनिश्चित हड़ताल पर बैठी बकाया वेतन की मांग करने के साथ उन्होंने कहा कि हमें केवल आश्वासन हीं मिलता है हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है।
आशा कार्यकर्ता ने बताया कि सरकार की हर योजनाओं का हम जमीन स्तर पर काम करते हैं और उनकी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाते हैं फिर भी सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है और उसे समय पर हमें वेतन भी नहीं मिलता है
अगर हमारा वेतन नहीं मिला तो हम आने वाले चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे और चुनाव में कोई काम भी नहीं करेंगे

वही इस संबंध में सीएमएचओ राकेश सिसोदिया से बात की तो उन्होंने कहा कि इनका वेतनमान पूरे स्टेट में सर्वर नहीं चलने की वजह से तथा नयाऐप के कारण उनके वेतन में दिक्कत आ रही है,
भोपाल हमने बात की है जल्दी ही निराकरण किया जाएगा।

Related posts

प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने पालक संघ पर लगाया निजी स्कूल संचालको को धमकाने एवं ब्लैक मेलिंग का आरोप, जिला पुलिस अधीक्षक से की कार्यवाही की मांग

Public Look 24 Team

आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भाजपा ने मनाया जश्र-खंडवा लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत और एनडीए की सरकार बनने की खुशी

Public Look 24 Team

ब्रेकिंग न्यूज़- मालगाड़ी के पांच डिब्बे हुए बे पटरीकोई नुक्सान नहीं हुआ

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!