32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
खंडवाबुरहानपुर जिलाब्रेकिंग न्यूज़भाजपामध्यप्रदेशराजनीतिक समाचार

आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भाजपा ने मनाया जश्र-खंडवा लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत और एनडीए की सरकार बनने की खुशी

Spread the love


बुरहानपुर। मंगलवार देरशाम को भाजपा ने बुरहानपुर में जश्र मनाया। खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल की जीत और केंद्र में एनडीए की सरकार बनने की खुशी में आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्र मनाया।


भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने कहा- इस खंडवा संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद स्वर्गीय नंदकुमार ङ्क्षसह चौहान 2 लाख 69 हजार मतों से चुनाव जीता थे। इस लोकसभा चुनाव में हमने उनका रिकार्ड तोडऩे का लक्ष्य रखा। जिसे ज्ञानेश्वर पाटिल ने दो लाख सत्तर हजार से अधिक मतों से जीतकर एक रिकार्ड बनाया है। भाजपा की दृष्टि से बुरहानपुर सीट एक कठिन विधानसभा है। यह बात प्रदेश नेतृत्व भी जानता है। निश्चित तौर पर इस विधानसभा को जीतने के लिए रणनीति बनाएंगे।


आने वाले दिनों में परिणाम बेहतर बने, यह सुनिश्चित करेंगे
प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा- भाजपा ने कहा था, वो आज मप्र में कर दिखाया है। प्रदेश की सभी 29 की 29 सीटों पर हम जीते है। खंडवा लोकसभा सीट भी हम लगभग 2 लाख 70 हजार वोट से जीते हैं। केंद्र में भी एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जिम्मेदारी बढ़ेगी। काम करेंगे। सेवा करेंगे। विकास करेंगे। बुरहानपुर सीट बहुत कठिन है। फिर भी बहुत वोट दिए है। 1 लाख 12 हजार वोट कम नहीं है। आने वाले दिनों में परिणाम और बेहतर बने, यह सुनिश्चित करेंगे।


यह पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे उपस्थित
कमल चौराहा पर जश्र के दौरान जिला महामंत्री चिंतामण महाजन, जिला कोषाध्यक्ष कैलाश पारीक, अजा मोर्चा अध्यक्ष ईश्वर चौहान, महिला मार्चा अध्यक्ष किरण रायकवार, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अजहर-उल-हक, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र राठौड, वरिष्ठ बलराज नावानी, नरहरि दीक्षित, छाया मोरे, कार्यालय मंत्री करण प्रजापति, सह मंत्री नरेंद्र हासानंदानी, जिला सह मीडिया प्रभारी राकेश पूर्वे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

खेड़ीपुरा फीडर से संबंधित क्षेत्रों में आज सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रवाह रहेगा बंद

Public Look 24 Team

बिना हेलमेट और तीन सवारी बैठाने वाले वाहन चालक सावधान !! चौराहों पर हो रही है सीसीटीवी कैमरों से यातायात व्यवस्था की निगरानी।, नियमों के उल्लंघन पर सीधे घर भेजे जाएंगे चालान के नोटिस। दो दिनों में 77 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Public Look 24 Team

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर भुला शासन, 5 माह पहले हुई थी नियुक्ति, अब तक एक माह का भी वेतन नही किया जारी

Public Look 24 Team