21.7 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
बैतूल मध्यप्रदेश व्यापार स्पेशल/ विशेष

जानिए‌‌ मध्यप्रदेश के किन रेत कारोबारियों पर 1 अरब 37 करोड़ 41 लाख 35 हजार का प्रशासन ने लगाया जुर्माना

बैतूल। मध्य प्रदेश में अवैध तरीके से रेत खनन और परिवहन का खेल जारी है। इसी कड़ी में बैतूल जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रशासन ने दो रेत कारोबारियों पर 1 अरब 37 करोड़ 41 लाख 35 हजार का जुर्माना लगाया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अन्य रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सुर्यवंशी और खनिज विभाग ने अवैव रेत खनन और परिवहन करने वाले अंकुर उर्फ रिंकू राठौर और अरशद कुरैशी पर 1 अरब 37 करोड़ 41 लाख 35 हजार का जुर्माना लगाया है। दरसअल, पिछले दिनों कलेक्टर और खनिज विभाग की टीम ने रेत माफिया के ठिकानों पर दबिश दी थी और 2 पोकलेन सहित भारी मात्रा में रेत के भंडार जब्त किए गए थे। जबकि रेत माफिया के 10 गुर्गों पर मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद कलेक्टर और खनिज विभाग ने जुर्माने की कार्रवाई की है। जबकि अन्य पांच अन्य रेत कारोबारियों पर 36 लाख 40 हजार 9 सौ रुपए का जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

Related posts

कैबिनेट के फैसले के खिलाफ कांग्रेसी पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन

Public Look 24 Team

झूठ, लूट और फुट की राजनीति कांग्रेस का मूल चरित्र, कांग्रेस का ध्येय केवल सत्ता और पैसा – धीरज नावानी

Public Look 24 Team

सुश्री अवनी बंसल को कांग्रेस मध्यप्रदेश का बनाया गया महासचिव

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!