32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईमइन्दौर संभागपुलिस प्रशासनमध्यप्रदेश

ने घरों को निशान बनाकर चोरी करने वाले बदमाश, पुलिस थाना लसुडिया की गिरफ्त में, आरोपियों से चोरी किये गए दो सोने की चैन, एक जोडी सोने के टाप्स कीमत करीबन 1,90,000 रुपये का मश्रुका बरामद।

Spread the love

पुलिस थाना लसूड़िया पर दिनांक 11.01.2024 को फरियादिया अनुराग पिता विजय सिंह नि. 414 ए महालक्ष्मी नगर इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि अज्ञात बदमाश घर का ताला तोडकर अंदर रखा सामान चुराकर ले गये । फरियादी की रिपोर्ट थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 49/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपियों की पतारसी करते हुए
आरोपियान 1.सनी उईके उम्र 19 साल नि. पंचवटी कालोनी इनदौर 2.दिवाकर गोलाईथ साल नि. स्कीम नं. 78 इन्दौर को गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार शुदा आरोपियों से पूछताछ करते 414 ए महालक्ष्मी नगर इन्दौर में चोरी करना कबूल किया तथा चोरी किया मश्रुका दो ।सोने की चैन , एक जोडी सोने के टाप्स कीमत करीबन 1,90,000 रुपये के मश्रुका को आरोपियों द्वारा मणिपुरम गोल्ड फाईनेंस पाटनीपुरा इन्दौर गिरबी रखा गया था , जहां से उक्त मश्रुका को बरामद किया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री तारेश कुमार सोनी , उनि उनि अरूण मलिक , उनि संजय विश्नोई, उनि अक्षय खडिया, सउनि सुनील यादव , सउनि भूपेन्द्र सिंह गुर्जर , प्रआर नरेश चौहान , प्रआर प्रणित भदौरिया , प्रआर विजेन्द्र सिंह बघेल , प्रआर नीरज रघुवंशी , आर आकाश त्रिवेदी , आर रामकुमार , आर आनंद जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर पुलिस द्वारा पुलिस बैंड के साथ किया गया संगीत समारोह का आयोजन । पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों पर दी आकर्षक प्रस्तुति।

Public Look 24 Team

31 मार्च 2023 को मुम्बई स्थित केंद्रीय हज कार्यालय में ऑनलाइन माध्यम से होगा हाजियों की किस्मत का फैसला।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में वीर दुर्गादास राठौर की 386 वीं जयंती मनाई:समाज के युवा अध्यक्ष विजय राठौर बोले- वे पराक्रमी योद्धा थे

Public Look 24 Team