28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

गायत्री नगर काॅलोनी के अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बुरहानपुर- एमागिर्द पंचायत अंतर्गत लालबाग लोधीपुरा रोड पर जिले की सबसे पॉश कहे जाने वाली कॉलोनी गायत्री नगर कॉलोनी में कॉलोनाइज़रो द्वारा मनमानी करते हुए नियम विरुद्ध जाकर प्लॉटिंग की जा रही थी। कॉलोनीवासियों की आपत्ति और शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया और आज अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया l

बुरहानपुर जिले की सबसे पॉश कॉलोनी कहे जाने वाली गायत्री नगर इन दिनों विवादों में घिरी हुई है, यह विवाद कॉलोनीवासी और कॉलोनाइजरो के बीच का हैl इस मामले को लेकर 4 महीने पहले कॉलोनी वासियों ने शिकायत की थी l उसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और आज जिला प्रशासन पदस्थ तहसीलदार द्वारा अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया और अवैध रूप से बने मकान निर्माण मलिक को नोटिस देने की बात कही गई lदरअसल कॉलोनाईज़र मनमानी करते हुए अतिरिक्त डेढ़ एकड़ भूमि पर भी नियम विरुद्ध जाकर प्लॉटिंग की जा रही है। जबकि यह भूमि ना तो टीएनसीपी में दर्ज है और ना ही रेरा से इसे परमिशन दी गई है इसके बावजूद कॉलोनाइजर नियमो को ताक पर रखकर प्लॉटिंग कर रहे है। यही नही कॉलोनी के रोड की जमीन पर अवैध निर्माण कर दिया गया है। जिसका कॉलोनीवासी विरोध कर रहे है इसी शिकायत कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर भव्या मित्तल से की है। और मांग की है कि जल्द से जल्द कॉलोनाइज़रो पर कार्यवाही की जाए एवम अवैध निर्माण को हटाया जाए l

Related posts

आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भाजपा ने मनाया जश्र-खंडवा लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत और एनडीए की सरकार बनने की खुशी

Public Look 24 Team

जघन्य सनसनीखेज प्रकरण में हत्या करने वाले 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में नाबालिक स्कूली छात्रा के साथ छेड छाड करने एवं मारपीट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 01 वर्ष सश्रम कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!