29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला स्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर सीएसपी गौरव पाटिल ने किया विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण, थानों के रिकॉर्ड, हवालात , मालखाना, शस्त्रागार आदि को किया चेक

बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में प्रभावी गश्त सिस्टम तैयार कर प्रॉपर गश्त करवाने, चोरी, वाहन चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुक्रम में समस्त थानों रात्रि में प्रभावी गश्त की जा रही है। रात्रि में थानों की ग्राउंड पुलिसिंग चेक करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल द्वारा थाना कोतवाली एवं गणपति नाका का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के तहत नगर पुलिस अधीक्षक पहले थाना कोतवाली पहुंचे जहां ड्यूटी अधिकारी मौजूद मिले।

सीएसपी द्वारा थाने का मालखाना, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम, हवालात आदि चेक किए। हवालात की साफ-सफाई व कंबलों की स्थिति ठीक मिली। उन्होंने थाने का रिकॉर्ड रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, एमएलसी रजिस्टर, गुम इंसान जरायम, मर्ग जरायम आदि चेक किए। उन्होंने थाने पर उपस्थित स्टॉफ को थाने के सभी रिकॉर्ड अपडेट रखने के संबंध में निर्देशित किया।

थानाक्षेत्र में गश्त में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को चेक किया। उन्हें मुस्तैदी के साथ गश्त करने , धार्मिक स्थलों, बैंक, एटीएम, संवेदनशील स्थान, क्षेत्र के गुंडा बदमाशो की सतत चेकिंग करने संबंधी निर्देश दिए। बाद सीएसपी थाना गणपति नाका पहुंचे। जहां हवालात, मालखाना , शस्त्रागार ,रिकॉर्ड रूम चेक करते हुए तैनाती रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर आदि चेक किए। थानों के रात्रि गश्त प्वाइंटो को चेक कर गश्त अधिकारियों को प्रॉपर गश्त करते हुए रात्रि में घूमने वाले असामाजिक तत्वों व संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ करने , आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया

। शहर में ड्यूटी में तैनात डायल 100 (एफआरवी) को चेक किया। उन्हें किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने, इवेंट मिलने पर तत्काल रवाना होकर अपने रिस्पॉन्स टाइम को कम करने हेतु निर्देशित किया। डायल 100 कंट्रोल रूम को डायल 100 के रिस्पॉन्स टाइम की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

Related posts

बुरहानपुर जिले में संविदा कर्मियों का अनोखा प्रदर्शन, ताप्ती नदी के पानी मे खड़ा रहकर जल सत्याग्रह कर जताया विरोध

Public Look 24 Team

असफलताए ही इन्सान को जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है

Public Look 24 Team

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों ने रोज़ा इफ्तार सर्व धर्म सदभाव के नाम से किया आयोजित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!