27.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jul 27, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम इन्दौर संभाग पुलिस प्रशासन मध्यप्रदेश

राहगीरों से मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे, पुलिस थाना विजयनगर की कार्यवाही में गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लुटे/चोरी किये गए 37 मोबाईल कीमत लगभग 11,00,000/- रुपये के पुलिस ने किए बरामद।

आरोपी नशे एंव गर्लफ्रेड के शौक पूरे करने के लिये करते थे रहागीर से मोबाईल लूट ।

आरोपी लूट को अंजाम देने में करते थे, चोरी की मोटर सायकल का उपयोग ।

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा इंदौर शहर में मादक पदार्थ एंव संपत्ति संबंधि अपराधो की रोकथाम (चोरी तथा लूट) के लिये एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए जिसके अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ बेचने वालो तथा संपत्ति संबंधी अपराधियो के ठिकानो पर सतत् दबिशे दी जा रही है एंव उनकी धरपकड़ कर कानूनी प्रहार किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 नगरीय इंदौर ‘श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में मोबाईल लूट एंव चोरी करने वालों की धरपकड़ हेतु ज़ोन 02 में एक विशेष अभियान चलाया गया है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त *श्री अमरेंद्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर *श्री कृष्ण लालचंदानी के मार्गदर्शन में “थाना प्रभारी विजयनगर सी.बी. सिंह अपने स्टाफ के

माध्यम से मोबाईल लूट, चोरी करने वाले संदिग्धों पर निगाहा रखी गई एंव पूर्व मे चोरी एंव लूट की घटना करने वालो की चैकिंग के लिये विशेष टीम घटित कर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा कर चैकिंग अभियान चलाया गया।

दिनांक 02/06/2024 को थाना विजयनगर क्षेत्र मे वॉव होटल के पास मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फरियादी राजकुमार मीणा जो कि फोन पर बात करते हुए पैदल जा रहा था तभी उसके हाथ से लूटेरो ने मोबाईल छीनकर लूट की घटना की गई।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना विजयनगर में अपराध धारा 392 भादवि का पंजीबंध कर आरोपी की तलाश के लिये विशेष टीम का गठन किया गया, टीम के द्वारा सी.सी.टी.व्ही. फुटेज तथा मुखबीर सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रुस्तम का बगीचा पाटनीपुरा तरफ भागे है।

इसी कड़ी में दिनांक 06/06/2024 को सूचना प्राप्त हुई की दिनांक 02/04/2024 को लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी 1. मन्नू उर्फ मनोज वर्मा निवासी रुस्तम का बगीचा इंदौर 2. चिनू उर्फ नीरज निवासी रुस्तम का बगीचा इंदौर 3. जयंत उर्भ जय खांडेकर निवासी रुस्तम का बगीचा इंदौर मेघदूत चौपाटी पर चौरी के मोबाईल विक्रय करने की फिराक में घूम रहे है।

इस संबंध में मुखबिर सूचना की तस्दीक बास्ते थाना विजयनगर की विशेष टीम द्वारा दबिश देकर मेरीयट होटल के पीछे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करते उक्त तीनो आरोपियो ने थाना विजयनगर की मोबाईल लूट की घटना करनास्वीकार किया तथा जिनके कब्जे से लूटा गया मोबाईल व जिस वाहन से लूट की घटना कारित की गई वह जूपिटर दो पहिया वाहन भी जप्त किया गया जूपिटर की डिक्की में करीब 17 अन्य मोबाईल भी मिले इसके आलावा अन्य दोनो आरोपियो (चिनू उर्फ नीरज व मन्नू उर्फ मनोज) से 20 अन्य मोबाईल कुल 37 मोबाईल विभिन्न कंपनिया ( एप्पल, सैमसंग, ओप्पो, विवो, रियलमी, रेडमी) कीमती करीब 11 लाख रुपये के जप्त किये गए है जो इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी व लूट किए गए है। जिनके घटना स्थलों की भी तस्दीक की जा रही है।

आरोपीगणो से पूछताछ में ज्ञात हुआ की तीनो आरोपी नशे के आदि है तथा प्रतिदिन हजारों रुपये का नशा करने एंव अपनी प्रेमिकाओं के खर्चे उठाने के लिये मोबाईल लूट एंव दो पहिया वाहन चोरी करते थे। आरोपीगणो से घटना में प्रयुक्त वाहन जो जप्त किये है वह भी चोरी के है। आरोपीगणो का पीआर लिया जा रहा है जिससे अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जावेंगी।

सराहनीय कार्य: सउनि अर्जुन सिंह परिहार, प्र.आर. 3387 मुकेश, प्र.आर.3316 प्रमोद शर्मा, आर.3642 कपिल, आर.282 राधेश्याम, आर.2218 लोकेन्द्र, आर.3442 प्रमोद गिल ने सराहनीय कार्य किया है।

नाम आरोपीः- 1. मनोज उर्फ मन्नू वर्मा कोरी उम्र 24 साल निवासी मारथोमा स्कूल के पास निरंजपुर थाना लसूड़िया 2. नीरज उर्फ चीनू डोनेरे उम्र 19 साल निवासी रुस्तम का बगीचा मालवा मील बैकरी वाली गली थान तुकोगंज 3. जयंत उर्फ जय खांडेकर उम्र 22 साल निवासी रुस्तम का बगीचा मालवा मील थाना तुकोगंज

Related posts

मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण मंत्री शिवराजसिंह चौहान से अर्चना चिटनिस ने की मुलाकात

Public Look 24 Team

केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव “राग तरंग 2022” हुआ संपन्न।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में नाबालिग किशोरी के साथ हुआ गैंगरेप,3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!