28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के जिला स्तरीय निर्वाचन प्रशिक्षण की हुई शुरुआत। 28 अगस्त तक जारी रहेगा पुलिस स्टॉफ का प्रशिक्षण।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का चुनाव संबंधी प्रशिक्षण आज दिनांक 25.08.23 से शुरू किया गया है। यह प्रशिक्षण रेणुका मंडी परिसर के ऑडिटोरियम में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण 25.08.23 से 28.08.23 चार दिनों तक चलेगा। आज प्रशिक्षण के पहले दिन शहर के थाना कोतवाली, शिकारपुरा, लालबाग, गणपतिनाका, महिला थाना, यातायात थाना एवं पुलिस लाइन के पुलिस बल को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, डीएसपी अजाक श्री आयुष अलावा, मास्टर ट्रेनर श्री आशीष पटेल, श्री दीपक शाह, आरआई श्री सुनील दीक्षित ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में थानों के थाना प्रभारीगण एवं स्टॉफ उपस्थित रहे। प्रशिक्षण की शुरुआत पुलिस अधीक्षक महोदय के संबोधन से हुई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु यह आवश्यक है कि सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवहार रखें एवं समस्त प्रकार के नियम तथा प्रक्रियाओं का निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में अक्षरशः पालन करे साथ ही मतदान संबंधी पुलिस की व्यवस्थायें पहले ही दुरस्त कर लेवें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आपराधिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम की धाराओं के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल द्वारा निर्वाचन संबंधी विधिक प्रावधान आईपीसी, सीआरपीसी, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 (आरपी एक्ट), लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, म.प्र.कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, अ.जा./अ. ज.जा. अत्याचार निवारण अधिनियम आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। डीएसपी अजाक श्री आयुष अलावा द्वारा चुनाव के पूर्व की कार्यवाहियां, वल्नरेबल पॉकेट्स एवं क्रिटिकल बूथों के मापदंड एवं व्यवस्था से संबंधित जानकारी, नामांकन प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी, बूथ लेवल ड्यूटी, नाका ड्यूटी के बारे में जानकारी दी गई। आरआई श्री सुनील दीक्षित द्वारा चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों के व्यक्तिगत आचरण, उनके दायित्वों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

Related posts

बुरहानपुर जिले में समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारियों एवं छात्रावास अधीक्षकों को कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने छात्रावास/आश्रमों के सुचारू रूप से संचालन हेतु दिये निर्देश

Public Look 24 Team

वेतन नहीं मिलने पर नाराज कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांध कर किया विरोध दर्ज

Public Look 24 Team

लालबाग थानाक्षेत्र अंतर्गत कोरोनेशन बाजार में शुक्रवार शाम हुई युवक की हत्या के मुख्य आरोपी अमर सारवान को लालबाग पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!