30.9 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jul 27, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारियों एवं छात्रावास अधीक्षकों को कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने छात्रावास/आश्रमों के सुचारू रूप से संचालन हेतु दिये निर्देश

बुरहानपुर – कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों एवं छात्रावास अधीक्षकों की समीक्षा बैठक आयोजित रही।

यह दिये निर्देश

1) सभी छात्रावासों में पानी की जांच की जाये।

2) सिकल सेल एनिमिया की जांच हेतु शिविर लगाये।

3) आयुष्मान कार्ड तैयार करें।

4)समस्त छात्रावासों में व्यवस्थित किचन गार्डन तैयार करें।

5) नियमित रूप से साफ-सफाई एवं पानी की टंकियों की भी सफाई करवायें।

6) नोडल अधिकारी नियमित रूप से छात्रावासों का भ्रमण करें।

छात्रावासों में बच्चों के प्रवेश के संबंध में इत्यादि निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
विदित है कि, जिले में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु संचालित छात्रावास/आश्रमों के सुचारू रूप से संचालन हेतु कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने विभिन्न अधिकारियों को छात्रावासों/आश्रमों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। बैठक में समस्त नोडल अधिकारी एवं छात्रावास अधीक्षक उपस्थित रहें।

Related posts

ना कोरोना डर ना पुलिस का डर मिनी ट्रक में बैठी है सवारियाँ बेखबर, शादियों के लिए जान जोखिम में डालकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे लोग

Public Look 24 Team

मराठा सेवा संघ मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर मनीष महाजन को किया नियुक्त

Public Look 24 Team

मंगलवार को जिले में कोरोना टीकाकरण का सत्र नहीं किया जाएगा आयोजित…

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!