29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था नागरिक सुविधाएं मध्यप्रदेश महाराष्ट्र रेल्वे स्पेशल/ विशेष

धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस-2024 के अवसर पर अनुयाइयों की सुविधा हेतु मध्य रेल 13 विशेष ट्रेन सेवा चलाएगा , जानिए कौन सी ट्रेन कब कहां से प्रस्थान करेगी


1) नागपुर-एलटीटी विशेष
01018 विशेष दिनांक 13.10.2024 को नागपुर से 13.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुँचेगी।

01018 के लिए संरचना: 8 शयनयान श्रेणी (4 आरक्षित और 4 अनारक्षित), 4 सेकंड सीटिंग चेयर कार, 1 जेनरेटर कार और 1 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन

01018 के लिए ठहराव: सिंदी, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चंदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगाँव, नंदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगाँव, पचोरा, चालीसगाँव, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण और ठाणे।

2) नागपुर-एलटीटी विशेष
01218 विशेष दिनांक 12.10.2024 को नागपुर से 22.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुँचेगी।

01218 की संरचना: 10 शयनयान श्रेणी (5 आरक्षित और 5 अनारक्षित) और 9 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल है

01218 के लिए ठहराव: सिंदी, सेवाग्राम, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चंदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगाँव, नंदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगाँव, पचोरा, चालीसगाँव, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण और ठाणे।

3) पुणे – नागपुर सुपरफास्ट विशेष

01216 विशेष दिनांक 11.10.2024 को पुणे से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.45 बजे नागपुर पहुँचेगी।

01216 के लिए संरचना: 8 शयनयान श्रेणी (4 आरक्षित और 4 अनारक्षित), 4 सेकंड सीटिंग चेयर कार, 1 जेनरेटर कार और 1 लगेज सह गार्ड का ब्रेक वैन

01216 के लिए ठहराव: अजनी, सिंदी, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चंदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगाँव, नंदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पचोरा, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर और दौंड कॉर्ड लाइन

4) 01029 सोलापुर-नागपुर विशेष

01029 विशेष दिनांक 11.10.2024 को 18.00 बजे सोलापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.45 बजे नागपुर पहुंचेगी।

01029 के लिए संरचना: दो वातानुकूलित-3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी (4 आरक्षित और 4 अनारक्षित), 6 सेकंड सीटिंग चेयर कार और 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन

01029 के लिए ठहराव: कुर्दुवाड़ी, दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, चालीसगांव, पचोरा, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, नंदुरा, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, चंदूर, धामनगांव, पुलगांव, वर्धा, सेवाग्राम, सिंदी और अजनी।

5) 01030 नागपुर- पुणे विशेष

01030 विशेष दिनांक 13.10.2024 को नागपुर से 16.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.20 बजे पुणे पहुंचेगी।

01030 के लिए संरचना: दो वातानुकूलित-3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सेकंड सीटिंग चेयर कार, और 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन
01030 के लिए ठहराव: सिंडी, सेवाग्राम, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चंदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, पूर्णा, परभणी, परली, लातूर रोड, लातूर, उस्मानाबाद, कुर्दुवाड़ी और दौंड

6) 07024 नागपुर-बीदर-नागपुर विशेष

07024 विशेष दिनांक 13.10.2024 को नागपुर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे बीदर पहुंचेगी।

7) 07023 नागपुर-बीदर-नागपुर विशेष

07023 विशेष दिनांक 11.10.2024 को बीदर से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.00 बजे नागपुर पहुंचेगी।

07024/07023 के लिए संरचना: 6 शयनयान श्रेणी (3 आरक्षित और 3 अनारक्षित), 16 सेकंड सीटिंग और 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन

07024/07023 के लिए ठहराव: चंद्रपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचेरल, रामागुंडम, पेड्डापल्ली, काजीपेट, सिकंदराबाद, लिंगमपल्ली, विकाराबाद, मरपल्ली और जाहिराबाद

अनारक्षित विशेष
8) एलटीटी-नागपुर अनारक्षित विशेष

1017 विशेष ट्रेन दिनांक 11.10.2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.00 बजे नागपुर पहुंचेगी।
01017 के लिए संरचना: 18 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 सामान सह गार्ड के ब्रेक वैन शामिल हैं
01017 के लिए ठहराव: ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, चालीसगांव, पचोरा, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, चंदूर, धामनगांव, पुलगांव, वर्धा, सिंदी और अजनी।

9) नागपुर-पुणे अनारक्षित विशेष

01215 विशेष दिनांक 12.10.2024 को नागपुर से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे पुणे पहुंचेगी।
01215 के लिए संरचना: 18 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 सामान सह गार्ड के ब्रेक वैन शामिल हैं
01215 के लिए ठहराव: सिंडी, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चंदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नंदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पचोरा, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर और दौंड कॉर्ड लाइन

10) 01132 नागपुर-अकोला अनारक्षित विशेष

01132 विशेष दिनांक 13.10.2024 को नागपुर से 11.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.00 बजे अकोला पहुंचेगी।

01132 के लिए संरचना: 2 सामान सह गार्ड के ब्रेक वैन सहित 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी

01132 के लिए ठहराव: बूटी बोरी, सेवाग्राम, पुलगांव, धामनगांव, चांदुर, बडनेरा, मुर्तिजापुर और अकोला

11) 01131 अकोला-अमरावती अनारक्षित विशेष

01131 विशेष दिनांक 13.10.2024 को 17.00 बजे अकोला से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.30 बजे अमरावती पहुंचेगी।

01131 के लिए संरचना: 2 सामान सह गार्ड के ब्रेक वैन सहित 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी
01131 के लिए ठहराव: मुर्तिजापुर और बडनेरा

एमईएमयू विशेष

12) भुसावल – नागपुर एमईएमयू विशेष

01213 एमईएमयू विशेष दिनांक 12.10.2024 को 04.25 बजे भुसावल से प्रस्थान करेगी
और उसी दिन 12.00 बजे नागपुर पहुंचेगी।

01213 के लिए ठहराव: मलकापुर, नांदुरा, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, चंदूर, धामनगांव, पुलगांव, वर्धा, सेवाग्राम, सिंदी और अजनी

13) नागपुर – नासिक रोड मेमू विशेष
01214 मेमू विशेष दिनांक 12.10.2024 को नागपुर से 23.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.10 बजे नासिक रोड पहुंचेगी।

01214 के लिए ठहराव: सिंडी, सेवाग्राम, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चंदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नंदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पचोरा, चालीसगांव और मनमाड

01213/01214 के लिए संरचना: 12 कार मेमू

आरक्षण: विशेष 01216, 01018, 01218, 01029, 01030 और 07024 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर पहले से ही खुली है।
विशेष ट्रेनों समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन विशेष ट्रेन सेवाओं का लाभ उठाएं।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा से बचने के लिए केवल वैध टिकटों के साथ यात्रा करें।


दिनांक: 9 अक्टूबर, 2024
पीआर संख्या 2024/10/15

यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मुख्यालय, मध्य रेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई द्वारा जारी की गई है।

Related posts

सत्य साईं बाबा की जयंती के अवसर पर आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में बाढ़/अतिवृष्टि की स्थिति बनने पर किसी भी तरह की आपदा से निपटने की होमगार्ड फोर्स तैयार, एएसपी ने किया आपदा प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण, आपदा प्रबंधन हेतु होमगार्ड बल एवं उपकरणों का किया भौतिक सत्यापन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध होने वाले अपराधो के संबंध में समाज में जागरूकता लाने एवं बच्चियों/महिलाओ की सुरक्षा में पुरुषों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु चलाया जा रहा है ” मैं हूँ अभिमन्यु “अभियान।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!