27.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jul 27, 2024
Public Look
कृषि प्राकृतिक आपदा बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश मौसम समस्याएँ/ समाधान स्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर में अघड़, आंधी, तूफान और बारिश से करोडों रूपये का भारी नुकसान, अर्चना चिटनिस ने कहा शीघ्र सर्वे दल गठित कर किया जाए सर्वे


बुरहानपुर। 25 मई 2024 की शाम को बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अंघड़, तेज हवा, आंधी, तूफान एवं बारिश से भारी नुकसान हुआ है। जिस पर तत्काल भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कलेक्टर बुरहानपुर सहित संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों के नुकसान का सर्वे करने हेतु शीघ्रता-शीघ्र सर्वे दल गठित कर, सर्वे करवाकर पीड़ितों को मुआवजा राशि वितरित करने हेतु कार्यवाही करने की बात कही।


श्रीमती चिटनिस ने बताया कि शाहपुर, ग्राम बंभाड़ा, खामनी, बख्खारी, नीमागांव, रेहटा, सुखपुरी, उमरदा, धामनगांव, बोरसल, दापोरा, ईच्छापुर, वारोली, भोटा, लोनी, नाचनखेड़ा, दर्यापुर एवं ग्राम खड़कोद सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों मंे तेज हवा, आंधी, तूफान एवं बारिष से भारी नुकसान हुआ है। विभिन्न क्षेत्र में केला फसल जमींदोज होकर बर्बाद हो गई है। पेड़ धराशायी होने के साथ ही घरों की छप्पर टीन-शेड व छतें उड़ गई है। बिजली पोल एवं विद्युत लाईन (केबल-तार) गिर गई है।


श्रीमती चिटनिस ने कहा कि अंघड़, तेज आंधी, तूफान से कुछ पौधे तो पूर्ण रूप से टूटकर जमीन पर गिर जाते है लेकिन कुछ पौधे जड़ों के टूट जाने के बावजूद भी 100 प्रतिशत क्षतिग्रस्त होकर कुछ दिन के लिए हरा अवष्य दिखता है किन्तु वह मृत प्राय ही होता है। अतः सर्वे के लिए जाने वाली राजस्व विभाग की दल के सदस्यों कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से आधे घंटे का ओरिएंटेशन कराना सुनिश्चित करें।

प्रकृति की इस मार से किसान हैरान-परेशान है और ऐसे समय उसे हमारे संबल की आवश्यकता है। साथ ही आंधी, तूफान से क्षतिग्रस्त हुए बिजली पोल एवं विद्युत लाईन (केबल-तार) आदि का तत्काल सुधार कार्य प्रारंभ कर बिजली प्रदाय सुचारू की जाए, ताकि शेष बची फसलें पानी के अभाव में सूखे न और किसान को दोहरी मार से बचाया जा सके।

Related posts

डॉ फैसल खान बने प्रदेश अध्यक्ष …

Public Look 24 Team

यूरोपियन संघ की टीम पहुँची बुरहानपुर, नगर निगम का मिला पाॅजिटिव फीडबैक। पहले जो पैसा दिया था उसका सही उपयोग होने पर और मौके पर काम देखा तो हुए खुश,महापौर ने कहा-नालों का पानी ताप्ती में मिलता है, इसे लेकर प्रोजेक्ट बनाएंगे

Public Look 24 Team

मस्जिद नेअमत उल्लाह शाह, डाकवाड़ी बुरहानपुर के पूर्व पेश इमाम मुल्ला अब्दुल क़ादिर का इंतेक़ाल*।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!