-उद्यानिकी विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत उद्यानिकी फसलों की उन्नत तकनीकियों से कृषकों को अवगत कराने के उददेश्य से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 22 एवं 23 अगस्त को संजय नगर स्थित गर्जुर भवन में आयोजित रही। कार्यशाला में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, मण्डी बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू, जनप्रतिनिधिगण, उप संचालक उद्यान श्री डी.एस. चौहान, कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिकगण एवं अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यशाला को सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने संबोधित करते हुए कहा कि कृषकगण अपने खेतों में फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि की नवीन तकनीकों का इस्तेमाल एवं जैविक कृषि करें। इससे किसान अधिक उत्पादन लेकर अधिक आय अर्जित कर सकते है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा बतायी गई बातों का अनुसरण करें।
कार्यशाला में कृषि विज्ञान केन्द्र सांडसकला वैज्ञानिक श्री भूपेन्द्र सिंह ने केला, हल्दी, अदरक, मिर्च, प्याज फसल की उन्नत कृषि तकनीकि की जानकारी दी। वैज्ञानिक श्री कार्तिकेय सिंह ने उद्यानिकी फसलों में लगने वाले रोगकिट के प्रबंधन के तरीकों से भी जिले के किसानों को अवगत कराया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
