नई दिल्ली।। भारत और सऊदी अरब की कंपनियों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि, फार्मास्यूटिकल्स, पेट्रोकेमिकल्स और मानव संसाधन सहित अन्य क्षेत्रों में कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए. इन समझौता ज्ञापनों पर दोनों देशों की निजी कंपनियों के बीच हस्ताक्षर किए गए, जिनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, एचपी, वीएफएस ग्लोबल और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.एमओयू पर हस्ताक्षर करने की सुविधा इन्वेस्ट इंडिया और सऊदी अरब के निवेश मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई थी. समझौतों पर हस्ताक्षर तब हुए, जब सऊदी अरब के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद ने नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद अपनी राजकीय यात्रा शुरू की.
सऊदी क्राउन प्रिंस शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे और जी20 शिखर सम्मेलन के बाद अपनी राजकीय यात्रा के लिए यहीं रुके. एक संक्षिप्त बयान में, प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सफल जी20 अध्यक्षता के लिए भारत को बधाई दी. उन्होंने कहा कि शाबाश भारत, बहुत सारी घोषणाएं की गईं, जिनसे हमारे
Click to comment