30.2 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Oct 22, 2024
Public Look
खेल / sports पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर पुलिस लाइन में 15 जून तक चलेगा समर कैंप, फुटबॉल, वॉलीबाल, कबड्डी, कराटे, योगा , आर्ट एंड क्राफ्ट तथा महिलाओं के लिए मेहँदी और पार्लर की लगाई जा रही है क्लासेस

प्रतिदिन हो रहा है विभिन्न गतिविधियों का आयोजन।

पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना (भा.पु.से.) पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार समस्त जिलों में पुलिस समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला बुरहानपुर में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन तथा रक्षित निरीक्षक सुनील कुमार दीक्षित के नेतृत्व में रेणुका पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, उक्त आयोजन दिनांक 15 मई से 15 जून तक आयोजित किया जावेगा।

आयोजित समर कैम्प में प्रतिदिन बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जा रही है जैसेः फुटबॉल, वॉलीबाल, कबड्डी, कराटे, योगा , आर्ट एंड क्राफ्ट तथा महिलाओं के लिए मेहँदी और पार्लर की क्लासेस लगाई जा रही है। उक्त गतिविधियों इंस्ट्रक्टर संगीता परिहार, शालिनी सिंह, दीपिका सोनी, सीमा चौधरी , हनी ठाकुर के द्वारा विभिन्न क्लासेस ली जा रही है। उक्त आयोजित समर कैम्प में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों में बडी संख्या में पुलिस परिवार के अधिकारी/कर्मचारियों के बच्चे सम्मिलित हो रहे है।

Related posts

तेंदुए का आतंक-  3 ग्रामीणों पर हमला कर किया घायल, हमले में एक ग्रामीण का कान कटा , खेत में काम करने गए चाचा-भतीजे भी हुए घायल, हमले के बाद सूखे कुएं में गिरा तेंदुआ

Public Look 24 Team

6-7 वर्षों की बहुप्रतीक्षित 22.63 करोड़ लागत की शाहपुर की जल प्रदाय योजना ने लिया मूर्तरूप, अर्चना चिटनिस ने शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश

Public Look 24 Team

धर्म को अपमानित करने के कांग्रेस के षड्यंत्र को चलने नहीं दिया जाएगा-शिवराज सिंह चौहान। मुख्यमंत्री ने की घोषणा अब 450 रूपए में मिलेगा गरीब बहनों को गैस सिलेंडरमुख्यमंत्री ने कहा 60 फीसदी अंक लानें वाले छात्रों को भी मिलेगा लेपटाप

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!