29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
कृषि पर्यावरण/ प्रकृति बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

खरीफ 2024 में गर्मी कपास की बुवाई तापमान कम होने के बाद ही करे, कपास बीज के पैकेट पंजीकृत विक्रेताओं से शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही करें

बुरहानपुर जिले के समस्त किसान बंधुओं से अनुरोध है कि खरीफ 2024 में गर्मी कपास बुवाई की तैयारी चल रही है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने कृषकों के लिए जानकारी दी कि, वर्तमान में जिले का तापमान सामान्य से अधिक है एवं गरम हवाएँ भी चल रही है, इससे कपास बीज के अंकुरण एवं पौधो पर विपरित प्रभाव पड़ता है।

जिससे फसल की स्थिति ठीक नहीं रहती है। कपास की बुवाई तापमान कम होने के बाद ही करे। साथ ही समस्त कृषको से अनुरोध है कि कपास बीज के पैकेट पंजीकृत विक्रेताओं से शासन द्वारा निर्धारित (बीजी-1 राशि रू. 635/- एवं बीजी-2 राशि रू.864/- प्रति पैकेट (475 ग्राम) दर पर ही क्रय करे, और समस्त क्रय किये गये आदान सामग्री का पक्का बिल अवश्य प्राप्त करे। किसी भी बीज विक्रेताओं द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर विक्रय किया जाता है, तो उनकी शिकायत विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बुरहानपुर श्री श्रीराम पाटील, मो.नं. 95751-57472 तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खकनार श्री प्रतापसिंह जमरे के मो.नं. 77478-20074 पर कर सकते है।

Related posts

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रपत्र , लाभ लेने के लिए बहनों को भटकने की आवश्यकता नहीं योजना का लाभ लेने आपके गाँव, आपके शहर और आपके वार्ड में अधिकारी-कर्मचारी की आयेगी टीम- मुख्यमंत्री श्री चौहान का बहनों के नाम संदेश

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में 12 लाख रुपए की लूट करने वाले तीसरे आरोपी को बुरहानपुर की लालबाग पुलिस ने आंध्रप्रदेश से किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने के कारण नगर निगम बुरहानपुर में पदस्थ सब इंजीनियर की मौत

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!