27.3 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Mar 18, 2025
Public Look
कृषि पर्यावरण/ प्रकृति बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

खरीफ 2024 में गर्मी कपास की बुवाई तापमान कम होने के बाद ही करे, कपास बीज के पैकेट पंजीकृत विक्रेताओं से शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही करें

बुरहानपुर जिले के समस्त किसान बंधुओं से अनुरोध है कि खरीफ 2024 में गर्मी कपास बुवाई की तैयारी चल रही है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने कृषकों के लिए जानकारी दी कि, वर्तमान में जिले का तापमान सामान्य से अधिक है एवं गरम हवाएँ भी चल रही है, इससे कपास बीज के अंकुरण एवं पौधो पर विपरित प्रभाव पड़ता है।

जिससे फसल की स्थिति ठीक नहीं रहती है। कपास की बुवाई तापमान कम होने के बाद ही करे। साथ ही समस्त कृषको से अनुरोध है कि कपास बीज के पैकेट पंजीकृत विक्रेताओं से शासन द्वारा निर्धारित (बीजी-1 राशि रू. 635/- एवं बीजी-2 राशि रू.864/- प्रति पैकेट (475 ग्राम) दर पर ही क्रय करे, और समस्त क्रय किये गये आदान सामग्री का पक्का बिल अवश्य प्राप्त करे। किसी भी बीज विक्रेताओं द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर विक्रय किया जाता है, तो उनकी शिकायत विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बुरहानपुर श्री श्रीराम पाटील, मो.नं. 95751-57472 तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खकनार श्री प्रतापसिंह जमरे के मो.नं. 77478-20074 पर कर सकते है।

Related posts

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपी बोर्ड ) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम किये घोषित,यहां रोल नंबर डालकर चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट, 

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले को मिला लगभग एक करोड़ की लागत से बना नया यातायात भवन, सांसद श्री पाटील ने किया लोकार्पण, आधुनिक सुविधाओं से लैस

Public Look 24 Team

जानिएं नेपानगर विधानसभा-179 में कितने टेबल एवं बुरहानपुर विधानसभा-180 में कितने टेबलों पर होगी मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट के मतों की फिर 8.30 बजे से ईवीएम से होगी मतों की गणना, प्रशासन ने क्या व्यवस्थाएँ की है?

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!