17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में पुष्पक बस स्टैंड पर अवैध पिस्टले लेकर डोइफोडिया से आ रहे आरोपी को पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ा, आरोपी के कब्जे से 1 लाख 40 हजार रूपए कीमत की 07 हस्तनिर्मित पिस्टल कीमत की जप्त की

बुरहानपुर – पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस को अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली है। दिनांक 11-06-2024 को कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति डोइफोडिया तरफ से बस में बैठकर बुरहानपुर आ रहा है। जिसके पास काले रंग के बैग में अवैध हथियार रखे हुए है।


मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराते हुए उनके निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सीताराम सोलंकी द्वारा तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही हेतु बस स्टैंड रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा बस स्टैंड पर मनोज कॉर्नर के पास दबिश दी गई। जहां संदेही युवक को पकड़ा जिसके हाथ में काले रंग का बैग था। युवक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम अमृतपाल उर्फ साजन पिता बलवंत सिंग उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जागुवाल बांगर थाना काहनूवन जिला गुरदासपुर, पंजाब का रहना बताया। जिसका बैग चेक करते उसमें 07 नग अवैध हस्तनिर्मित देशी पिस्टल मिले। जिन्हें जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पिस्टल लाने के बारे में पूछताछ करते उसके द्वारा उक्त पिस्टले डोइफोडिया से दो अज्ञात व्यक्तियों से लेना व गुरदासपुर पंजाब के विक्रमजीत सिंह नामक व्यक्ति के कहने पर बुरहानपुर आकर पिस्टले लेना बताया।आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 224/24 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी अमृतपाल के विरुद्ध थाना कादीयां, गुरदासपुर में झगड़े मारपीट एवं विक्रमजीत सिंग के विरुद्ध थाना तिब्बर, गुरदासपुर में आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है। गिरफ्तार आरोपी अमृतपाल की पुलिस रिमांड लेकर उससे हथियार लाने ले जाने के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी। प्रकरण विवेचना में है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सीताराम सोलंकी, उप निरी. सुनील पाटिल, प्र.आर. राकेश शर्मा, प्रआर. संतोष चौहान तथा सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम गिरफ्तार आरोपी :-
(1) अमृतपाल उर्फ साजन पिता बलवंत सिंग, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम जागुवाल बांगर, थाना काहनूवन, जिला गुरदासपुर, पंजाब।

कुल जप्ति-
आरोपी से 07 अवैध हस्तनिर्मित देशी पिस्टल कीमती करीबन 1,40,000/- (एक लाख चालीस हज़ार) एवं एक रेड मी मोबाइल कीमती 7000 कुल 1,47,000/- रुपए की जप्ती की गई।

Related posts

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के द्वितीय चरण में पहले दिन808 लाड़ली बहनाओं के भरवायें आवेदन पत्र।

Public Look 24 Team

इंदौर से बुरहानपुर निरीक्षण हेतु आए बीएसएनएल के अधिकारियों की तानाशाही से जनता और जनप्रतिनिधि पीड़ित, युवा नेता हर्षित ठाकुर ने जिला कलेक्टर से मिलकर कार्यवाही की मांग की।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में वीरांगना अमृता देवी विश्नोई की याद में मनाया पर्यावरण दिवस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!