23.7 C
Madhya Pradesh
Sunday, Sep 8, 2024
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईम इन्दौर संभाग पुलिस प्रशासन मध्यप्रदेश

ने घरों को निशान बनाकर चोरी करने वाले बदमाश, पुलिस थाना लसुडिया की गिरफ्त में, आरोपियों से चोरी किये गए दो सोने की चैन, एक जोडी सोने के टाप्स कीमत करीबन 1,90,000 रुपये का मश्रुका बरामद।

पुलिस थाना लसूड़िया पर दिनांक 11.01.2024 को फरियादिया अनुराग पिता विजय सिंह नि. 414 ए महालक्ष्मी नगर इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि अज्ञात बदमाश घर का ताला तोडकर अंदर रखा सामान चुराकर ले गये । फरियादी की रिपोर्ट थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 49/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपियों की पतारसी करते हुए
आरोपियान 1.सनी उईके उम्र 19 साल नि. पंचवटी कालोनी इनदौर 2.दिवाकर गोलाईथ साल नि. स्कीम नं. 78 इन्दौर को गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार शुदा आरोपियों से पूछताछ करते 414 ए महालक्ष्मी नगर इन्दौर में चोरी करना कबूल किया तथा चोरी किया मश्रुका दो ।सोने की चैन , एक जोडी सोने के टाप्स कीमत करीबन 1,90,000 रुपये के मश्रुका को आरोपियों द्वारा मणिपुरम गोल्ड फाईनेंस पाटनीपुरा इन्दौर गिरबी रखा गया था , जहां से उक्त मश्रुका को बरामद किया गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री तारेश कुमार सोनी , उनि उनि अरूण मलिक , उनि संजय विश्नोई, उनि अक्षय खडिया, सउनि सुनील यादव , सउनि भूपेन्द्र सिंह गुर्जर , प्रआर नरेश चौहान , प्रआर प्रणित भदौरिया , प्रआर विजेन्द्र सिंह बघेल , प्रआर नीरज रघुवंशी , आर आकाश त्रिवेदी , आर रामकुमार , आर आनंद जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

मध्यप्रदेश वन विभाग के 38 रेंजरों के हुए ट्रान्सफर आदेश हुए जारी , बुरहानपुर जिले से किस रेंजर का हुआ ट्रान्सफर देखिये सूची

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश बनेगा देश का स्पोर्ट्स हब,हर विधानसभा क्षेत्र में होगा खेल के बुनियादी ढांचा”ब्रेक डांस” और “ई-स्पोर्ट्स” अकादमी बनेग

Public Look 24 Team

बुरहानपुर में रविवार को राजघाट पर होगा अभिमंत्रित 3 लाख 25 हजार रुद्राक्ष का वितरण कार्यक्रम, श्रद्धालुओं के लिए यातायात पुलिस का रूट प्लान तैयार , जानिएं किस मार्ग रहेगा पर वाहन प्रवेश रहेगा वर्जित, श्रद्धालुओं से पैदल पहुंचने की अपील।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!