29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली का किया गया निरीक्षण। विवेचकों को सिखाई ई-विवेचना की बारीकियां।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा कई स्तर पर नवाचार किए जा रहे है। पुलिस द्वारा की जाने वाली इन्वेस्टिगेशन को तकनीक आधारित बनाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर्स को टेबलेट दिए गए है। जिनसे ई- विवेचना की जा रही है। इस तारतम्य में सीएसपी बुरहानपुर श्री गौरव पाटिल द्वारा थाना कोतवाली का निरीक्षण कर थाने के विवेचकों को ई-विवेचना की बारीकियां सिखाई गई। उन्होंने बताया कि अपराध घटित होने के उपरांत टेबलेट पर घटना स्थल का लैटिट्यूड लॉन्गिट्यूड आधारित नक्शा मौका बनाकर घटना स्थल का फोटो , विवेचना के पर्चे आदि जानकारी टेबलेट में फीड करना होती है।

टेबलेट से इन्वेस्टिगेशन करने पर गलतियों की संभावना बहुत कम हो जाती है। सीएसपी ने समस्त विवेचको को टैबलेट के माध्यम से विवेचना करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही पेंडिंग अपराधो , पेंडिंग चालान, पेंडिंग शिकायतों के निराकरण करने के संबंध में उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी निरी. सीताराम सोलंकी, एसआई सुनील पाटिल, एसआई शंकर लोने, एसआई कमल मोरे, एएसआई ओंकार पटेल, एएसआई संदीप यादव, एएसआई मनोज बर्वे, प्रआर. राजकुमार पटेल, प्रआर.राकेश शर्मा, प्रआर. ज्ञानेश्वर चौधरी, प्रआर. कुंदन पवार, प्रआर. अनीस पटेल, आर. संजय बडोले, आर. पंकज पाटीदार, आर. महेंद्र सिंह, आर.रामलाल मेहता, मआर. स्वाति मंडलोई, आकांक्षा मिश्रा उपस्थित रहे।

Related posts

बुरहानपुर में अंघड़, तेज हवा, आंधी, तूफान एवं बारिश से हुए नुकसान के आंकलन हेतु मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, अर्चना चिटनिस ने किसानों की ओर से किया धन्यवाद

Public Look 24 Team

अवयस्क बालिका को बहला फुसलाकर ले जाकर शारीरिक शौषण करने वाले आरोपी को 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं 12000 रू के अर्थदण्ड से दंडित किया।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर पुलिस ने जनता के लिए जारी किया अलर्ट,ताप्ती नदी के घाटों/किनारों पर न जाएं, बैतूल के पारस डेम के गेट खोलकर छोडा गया 117 क्युमेक्स (क्यूबिक मीटर/सेकंड) पानी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!