Wed 15 Oct 2025

ब्रेकिंग

कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू, टिमरनी विधानसभा में आज बैठक आयोजित होगी

इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र — चार थानों का फोर्स तैनात, अतिक्रमण हटाने की महा कार्रवाई जारी!

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन — डीए एरियर और अन्य मांगों को लेकर खकनार में जताया रोष

जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर के चुनाव सम्पन्न सत्यनारायण वाघ बने अध्यक्ष, विजय मेढे उपाध्यक्ष — अधिवक्ता संघ में नई कार

धूलकोट चौकी पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को खरगोन से ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द

बुरहानपुर ब्रेकिंग एक्सक्लूसिव : इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र — चार थानों का फोर्स तैनात, अतिक्रमण हटाने की महा कार्रवाई जारी!

महेश मावले

Wed, Oct 15, 2025

बुरहानपुर। बुधवार सुबह जिला प्रशासन ने इंदौर–इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की महा कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई गणपति थाना क्षेत्र से लेकर शिकारपुरा थाना क्षेत्र तक हाईवे किनारे बने अतिक्रमणों पर की जा रही है।

सुबह से ही प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीनों की मदद से कब्जे हटाने का कार्य आरंभ किया। कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चार थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।

अधिकारियों की मौजूदगी

कार्रवाई की निगरानी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश और अपर जिला दंडाधिकारी वीरसिंह चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर की जा रही है ताकि सड़क यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके और आम जनता को सुविधा मिले।

मोमिनपुरा में भी अतिक्रमण पर बुलडोज़र

हाईवे के साथ-साथ मोमिनपुरा क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है। जहां दुकानों, ठेलों और अस्थायी निर्माणों को हटाया जा रहा है।

प्रशासन का संदेश स्पष्ट

प्रशासन ने कहा है कि अब सड़कों पर केवल यातायात चलेगा, अतिक्रमण नहीं। हाईवे किनारे किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अंतर सिंह कनेश, एएसपी बुरहानपुर:

“आज जिला प्रशासन के निर्देश पर संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। जनता से अपील है कि स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।”

वीरसिंह चौहान, एडीएम बुरहानपुर:

“यह अभियान लंबे समय से योजना में था। हमने पहले ही नोटिस जारी किए थे। अब सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की जा रही है।”

यह कार्रवाई आने वाले दिनों में शहर के अन्य हिस्सों तक भी विस्तारित की जा सकती है। प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि बुरहानपुर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए सख्त रुख अपनाया जाएगा।

Tags :

अतिक्रमण हटाओ अभियान

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन