
: शाश्वत हिंदू जागृति न्यास मंडल में छत्तीसगढ़ प्रांत के लिए दिए गए नवीन दायित्व
Tue, Sep 16, 2025
रायपुर, छत्तीसगढ़। - शाश्वत हिंदू जागृति, एक सनातनी संगठन है जिसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों से प्रबुद्ध सनातनियों की सहभागिता है। विगत 14 सितंबर 2025 को इस संगठन की राष्ट्रीय स्तर पर एक वर्चुअल बैठक हुई जिसमें सनातन धर्म और हिंदुत्व की संरक्षण और जन चेतना के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत नागरिकों ने अपना-अपना पक्ष रखा जिसमें जम्मू कश्मीर से तमिलनाडु और गुजरात से प. बंगाल तक सभी प्रांत के सनातनी सम्मिलित हुए और शाश्वत हिंदू जागृति के भारत के साथ ही वैश्विक स्तर पर विस्तार पर चर्चा की गई।
शाश्वत हिंदू जागृति के न्यास मंडल, राष्ट्रीय संयोजक श्री राजीव लोचन श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के सहमति से छत्तीसगढ़ प्रांत के लिए निम्नलिखित दायित्व प्रदान किए गए हैं।
श्री प्रमोद देशपांडे(रायपुर) - प्रांत मंत्री, छत्तीसगढ़
श्री प्रकाशपुंज पांडेय(रायपुर) - प्रांत प्रभारी, मीडिया एवं प्रचार, छत्तीसगढ़
श्री अंशुमान अवस्थी(बिलासपुर) - सह प्रांत प्रभारी मीडिया एवं प्रचार, छत्तीसगढ़
यह दायित्व तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होंगे।
उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक, श्री अनुपम उपाध्याय ने मीडिया को दी।

: पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद की गुहार
Fri, Sep 5, 2025
हरदा। पंजाब में आई भीषण बाढ़ की वजह से अब तक लाखों लोगों की जिंदगी को प्रभावित हो चुकी है। पंजाब में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के कारण 12 से अधिक जिले के 1050 से अधिक गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। बाढ़ के कारण अब तक 29 लोगों की मौत हो गई और हजारों की संख्या में लोगों को अपना घर छोड़कर राहत शिविरों में रहना पड़ रहा है। किसानों की फसलें और आम लोगों के घर इस आपदा में नुकसान झेल रहे ऐसे में लगातार सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए कार्य किए जा रहें है।
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा 3 सितंबर तक राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश भी दिए गए है।
हज़रत मौलाना उस्मान साहब लुधियानवी की अपील पश्चात मुस्लिम समुदाय हरदा ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए हरदा जिले से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है । समाज ने जारी अपील में तमाम मुस्लिम समुदाय से ज्यादा से ज्यादा सहयोग राशि देने की अपील जारी करते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में हम सभी का दायित्व है कि आप हम मिलकर मदद भेजें .. मुईन अख्तर खान

: शिक्षकों के नौकरी में बने रहने के लिए टीईटी अनिवार्य, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए अहम निर्देश
Tue, Sep 2, 2025
नई दिल्ली -शिक्षक बनने या प्रमोशन के लिए TET की परीक्षा अनिवार्य, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसलासुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए कहा कि जिन शिक्षकों की सेवा अवधि पांच साल से कम बची है, उन्हें सेवानिवृत्ति तक छूट दी जाएगी, लेकिन प्रमोशन के लिए उन्हें भी टीईटी पास करना होगा.
सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अब शिक्षक बनने या प्रमोशन पाने के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य होगा. कोर्ट ने कहा कि बिना टीईटी पास किए कोई भी शिक्षक न तो नई नियुक्ति पा सकेगा और न ही प्रमोशन का हकदार होगा. सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए कहा कि जिन शिक्षकों की सेवा अवधि पांच साल से कम बची है, उन्हें सेवानिवृत्ति तक छूट दी जाएगी, लेकिन प्रमोशन के लिए उन्हें भी टीईटी पास करना होगा. वहीं, पुराने शिक्षकों को दो साल का समय दिया गया है, जिसमें उन्हें टीईटी पास करना अनिवार्य होगा, वरना सेवा से हटाया जा सकता है. फिलहाल यह नियम अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों पर लागू नहीं होगा.
शीर्ष कोर्ट ने निर्देश जारी किया कि जिन शिक्षकों की सेवा अवधि पांच वर्ष से कम शेष है, उन्हें टीईटी उत्तीर्ण किए बिना सेवा जारी रखने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, प्रोन्नति के लिए उन्हें टीईटी उत्तीर्ण करना होगा। इसमें विफल रहने पर सेवा छोड़नी होगी या अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त होना होगा व सेवांत लाभ का भुगतान करना होगा।
सेवानिवृत्ति लाभ के लिए अर्हता के ये नियम
सेवानिवृत्ति लाभ के मकसद से अर्हता हासिल करने के लिए ऐसे शिक्षकों को नियमानुसार अर्हक (क्वालीफाइंग) सेवा पूरी करनी होगी। यदि किसी शिक्षक ने अर्हक सेवा पूरी नहीं की या उसमें कोई कमी है, तो इस मामले पर संबंधित विभाग विचार कर सकता है। बता दें कि एनसीटीई ने 2010 में कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षक नियुक्ति के लिए कुछ न्यूनतम योग्यताएं निर्धारित की थीं। इसके बाद एनसीटीई ने टीईटी की शुरुआत की थी।