धरना प्रदर्शन : मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन — डीए एरियर और अन्य मांगों को लेकर खकनार में जताया रोष

महेश मावले
Tue, Oct 14, 2025
जिला अध्यक्ष सुनीता महाजन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, कहा – दीपावली तक मांगें नहीं मानी गईं तो होगा जिला स्तर पर आंदोलन
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों और डीए एरियर भुगतान सहित अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर मंगलवार, 14 अक्टूबर को खकनार विकासखंड कार्यालय (BDO कार्यालय) के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
यह आंदोलन जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता महाजन के नेतृत्व में किया गया, जिसमें जिला इकाई, खंड एवं तहसील इकाई के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
धरना सुबह 11 बजे आरंभ हुआ और शाम 4 बजे तक जारी रहा।
धरना प्रदर्शन के उपरांत कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर खकनार जनपद पंचायत के बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की और चेतावनी दी कि यदि दीपावली पर्व तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो आंदोलन का द्वितीय चरण जिला कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर में किया जाएगा।
---
📜 कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
1️⃣ डीए एरियर का भुगतान:
जनवरी 2023 से जून 2023 तक के डीए एरियर की राशि तीन समान किश्तों में दिए जाने का प्रावधान था, लेकिन अभी तक सभी शिक्षकों को एरियर नहीं मिला है। साथ ही जुलाई 2024 एवं 2025 के डीए एरियर का भुगतान भी शेष है।
2️⃣ द्वितीय क्रमोन्नति एवं वेतनमान:
माध्यमिक शिक्षकों के द्वितीय क्रमोन्नति आदेश एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के समयमान वेतनमान प्रस्ताव मंगाकर शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण की जाए। जिन शिक्षकों के आदेश जारी हो चुके हैं, उनका वेतन निर्धारण कर एरियर भुगतान किया जाए।
3️⃣ नवनियुक्त शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति:
वर्ष 2022 में नियुक्त शिक्षकों की परिविक्षा अवधि पूर्ण होने के बावजूद 100 प्रतिशत वेतन और स्थायी नियुक्ति आदेश अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। इन्हें शीघ्र जारी किया जाए।
4️⃣ प्रतिनियुक्त कर्मचारियों के मृतक प्रकरण:
प्रतिनियुक्ति के दौरान दिवंगत हुए जयप्रकाश खन्ना एवं मांगीलाल राठौर के आर्थिक सत्वों का भुगतान अब तक लंबित है। इसे तत्काल प्रभाव से किया जाए।
5️⃣ सेवानिवृत्त शिक्षकों के भुगतान:
नवीन शिक्षक संवर्ग से सेवानिवृत्त शिक्षकों को NPS राशि, ग्रेच्युटी, पेंशन एवं अन्य आर्थिक सत्वों का भुगतान समय-सीमा में किया जाए।
---
धरना स्थल पर कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों पर असंतोष जताते हुए कहा कि राज्य सरकार बार-बार आश्वासन तो देती है, पर वास्तविक भुगतान और आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले यदि मांगे पूरी नहीं होती हैं तो जिला मुख्यालय पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
Tags :
अधिकारी कर्मचारी संगठन
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन