Wed 15 Oct 2025

ब्रेकिंग

कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू, टिमरनी विधानसभा में आज बैठक आयोजित होगी

इंदौर–इच्छापुर हाईवे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र — चार थानों का फोर्स तैनात, अतिक्रमण हटाने की महा कार्रवाई जारी!

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन — डीए एरियर और अन्य मांगों को लेकर खकनार में जताया रोष

जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर के चुनाव सम्पन्न सत्यनारायण वाघ बने अध्यक्ष, विजय मेढे उपाध्यक्ष — अधिवक्ता संघ में नई कार

धूलकोट चौकी पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालिका को खरगोन से ढूंढ कर किया परिवार के सुपुर्द

जिला अधिवक्ता संघ : जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर के चुनाव सम्पन्न सत्यनारायण वाघ बने अध्यक्ष, विजय मेढे उपाध्यक्ष — अधिवक्ता संघ में नई कार

बुरहानपुर। जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर के चुनाव उत्साहपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। मतदान के उपरांत देर शाम परिणाम घोषित किए गए, जिसमें श्री सत्यनारायण वाघ ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित करते हुए 12 मतों से विजय हासिल की और संघ के अध्यक्ष चुने गए।

उपाध्यक्ष पद पर श्री विजय मेढे ने भारी मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने 114 मतों से विजय प्राप्त कर सभी उम्मीदवारों में सबसे अधिक अंतर से जीतने का रिकॉर्ड बनाया।

सचिव पद पर श्री संतोष देवताले ने 14 मतों से विजय दर्ज की, जबकि सह सचिव के रूप में श्री निखिल खंडेलवाल ने 89 मतों के अंतर से जीत हासिल की।

लाइब्रेरियन पद पर श्री सुरेश लोंढे ने 24 मतों से विजय प्राप्त की।

वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (पुरुष वर्ग) के चारों पदों पर क्रमशः

1️⃣ शांताराम वानखेड़े,

2️⃣ संदीप शाह,

3️⃣ नूर अहमद,

4️⃣ मंगेश इंगले —

ने जीत दर्ज की।

वरिष्ठ कार्यकारिणी (महिला वर्ग) में रजनी चौहान ने 17 मतों से विजय प्राप्त की।

कनिष्ठ कार्यकारिणी (पुरुष वर्ग) के दो पदों पर मोइस मोटरवाल और हितेश उदासी विजयी घोषित हुए।

पूरे चुनाव संचालन की जिम्मेदारी सहायक निर्वाचन अधिकारी व्ही. पी. शाह ने निभाई। मतदान और मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष व सुव्यवस्थित रही।

परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ता संघ परिसर में उल्लास का माहौल छा गया। विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने मिठाइयाँ बाँटकर खुशी जाहिर की।

नई कार्यकारिणी से अधिवक्ताओं ने संघ के विकास, अधिवक्ता हितों की रक्षा और बेहतर सुविधा व्यवस्था की उम्मीद जताई है।

Tags :

जिला न्यायालय

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन