: शैक्षिक संवाद में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण

महेश मावले
Sat, Sep 27, 2025
संग्रामपुर। शासकीय हाईस्कूल संग्रामपुर में आयोजित शैक्षिक संवाद कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की ओर प्रेरक पहल करते हुए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया।
जनशिक्षक शब्बीर तड़वी, प्राचार्य कैलाश पाटिल, निरीक्षक अर्जुन पवार, यूको क्लब प्रभारी कविता महाजन, सहजकर्ता कविता लांडे, जीतू पाटिल तथा पर्यावरण मित्र शिक्षक संजय राठौड़ मनोहर पाटिल नारायण पाटिल वसंत बारी सहित सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण कर इसे इको लिंक पर पंजीकृत किया।

शिक्षकों ने संदेश दिया कि एक पेड़ माँ के नाम से लगाया गया प्रत्येक पौधा न केवल पर्यावरण को संरक्षित करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व स्वस्थ जीवन भी प्रदान करेगा। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें वृक्ष के रूप में विकसित करेंगे।
इको क्लब प्रभारी कविता महाजन ने बताया आज शाला के सभी विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कर इको लिंक पर अपलोड किये है
सहज़कर्ता कविता लांडे ने बहुत ही रोचक गतिविधि को बताया जो की विद्यार्थियों ने के लिए बहुत ही उपयोगी है
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन